प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चरखी दादरी में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं हरियाणा में चुनावी रैली के लिए नही आता हूं, मैं यहां वोट नहीं मांगता हूं, यहां के लोगों से मेरा लगाव है, उनका प्रेम मुझे यहां खींच कर लाता है। रैली स्थल से करीब पांच सौ मीटर दूर पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए हैलीपैड बनाया गया था। पीएम के आगमन के चलते जिला चरखी दादरी पुलिस छावनी बना रहा।
साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए पीएम ने कहा कि, आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए।
कश्मीर और लद्दाख के भविष्य के लिए फैसला
मोदी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है और आपकी भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जम्मू कश्मीर और लद्दाख के साथ आज खड़ा है, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं।
पीएम मोदी ने आगे हरियाणा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं आप लोगों से आशीर्वाद लेने और नमन करने आता हूं। मुझे यहां से एक ऊर्जा मिलती है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, चरखी दादरी हो, भिवानी हो, झज्जर हो, महेंद्रगढ़ हो। इस पूरे इलाके में जब मैं संगठन का काम देखता था, तब शायद ही कोई कार्यकर्ता हो, जिसके यहां जाने का मौका मुझे न मिला हो। आप सब लोगों के बीच काम करने का, कंधे से कंधा मिलाकर दौड़ने का, सौभाग्य मुझे मिला। इसी का नतीजा रहा कि हरियाणा की जनता ने कमाल कर दिया। कभी दो तीन सीटों वाली भाजपा आज हरियाणा में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में है। यह आप सभी के प्रेम, परिश्रम और ईमानदारी के कारण संभव हो सका है।
पीएम ने कहा कि चार महीने पहले भी जो आशीर्वाद प्रदेश की जनता ने भाजपा को दिया है, उसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। मैं हरियाणा में वोट मांगने नहीं आता, न प्रचार करने आता हूं। हरियाणा मुझे खुद खींच लाता है। मैं अपने आप को हरियाणा आने से रोक ही नहीं पाता हूं। हरियाणा के लोगों को नमन करना मेरी निजी जरूरत है, क्योंकि मुझे यहां से ऊर्जा मिलती है। मेरा मन करता है कि मैं हरियाणा आऊं और मैं आ जाता हूं। क्या करुं, इस प्रदेश की जनता ने मुझे प्यार ही इतना दिया है, इसलिए मैं आशीर्वाद लेने चला आता हूं।
पीएम मोदी ने आगे गांव के विकास को लेकर बात करते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता के इसी प्यार ने बांटने वाली राजनीति को समाप्त कर दिया। लोकसभा चुनाव में जो प्यार प्रदेश की जनता ने दिया, उसका असर दिख रहा है। पांच साल में विकास की जो बुनियाद भाजपा ने रखी, उस पर काम शुरू हो चुका है। आज देश के गांव अपनी संस्कृति और सम्मान को बनाए रखते हुए विकास की दिशा में खुद को ले जा रहे हैं। गांव अगर आगे न आते तो बेटी बचाओ आंदोलन इतना व्यापक न होता। घर-घर तक गैस कनेक्शन न पहुंचता, सुविधाएं न पहुंचती।