कमलेश तिवारी हत्याकांड के साजिश रचने वाले तीनो हत्यारे गुजरात के सूरत निवासी रशीद अहमद पठान उर्फ राशिद, मौलाना मोहसिन शेख व फैजान यूनुस ने बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया। यहां एसआईटी के साथ ही एनआईए, एटीएस, आईबी और अन्य एजेंसी के अधिकारियों ने उनसे पूंछ-ताछ की।
पुलिस की पूछताछ में साजिशकर्ताओं ने बताया कि कमलेश की हत्या के लिए लखनऊ आए शेख अशफाक हुसैन और पठान मोइनुद्दीन अहमद बृहस्पतिवार रात में ही उनकी हत्या कर इस घटना को अंजदाम देता। यही वजह थी कि हत्यारों ने कानपुर देहात से कमलेश के नंबर पर कॉल करके उससे मिलने का समय मांगा था। लखनऊ पहुंचने के बाद रात करीब साढ़े बारह बजे भी उन्होंने कमलेश को कॉल किया, लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह तीनों आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या राजधानी में उनके आवास पर शुक्रवार को की गयी थी। पुलिस ने जो खुलासा अब तक किया है उसके मुताबिक़ ह्त्या की साजिश गुजरात में रची गई थी। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस ने गुजरात के सूरत से तीन लोगों को गिरफ्तार कर इसका दावा किया है।
साजिशकर्ताओं से पूछे गए यह सवाल
- कमलेश की हत्या का इरादा कब और कैसे बना
- साजिश भारत में रची गई या दुबई में
- हत्या के लिए बाकी साथियों को कैसे जोड़ा
- हत्या के लिए क्या-क्या इंतजाम किए गए
- कमलेश के बारे में जानकारियां कैसे जुटाईं
- वारदात में किन-किन लोगों का सहयोग लिया
- वारदात के लिए पिस्टल कहां से आई
- आर्थिक मदद व संसाधन किसने जुटाए
- किन प्रदेशों और शहरों के लोगों ने मदद की
- लखनऊ में कौन-कौन मददगार हैं