चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Xiaomi) ने अपनी पहली स्मार्ट वॉच 5 नवंबर यानी मंगलवार को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च करने जा रही है। साथ ही कंपनी ने इस वॉच की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी की हैं। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि शाओमी की स्मार्ट वॉच का डिजाइन और लुक एपल की सीरीज 5 से काफी मिलता है।
आपको बता दें कि कंपनी इस वॉच को अपने सब-ब्रांड एमआईजिया (MIJIA) के साथ मिलकर तैयार कर रहा है। वहीं, इससे पहले शाओमी की स्मार्ट वॉच को लेकर कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। फिलहाल, इस वॉच की कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्राहकों को इस वॉच में 3डी कर्व्ड ग्लास मिलेगा। इसके अलावा शाओमी के सब ब्रांड एमआईजिया ने इस डिवाइस की कई फोटोज भी साझा किए हैं, जिनमें मोटाई और ऑन-ऑफ बटन को देखा जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो इस वॉच में यूजर्स को ई-सिम का सपोर्ट मिलेगा, जिससे इंटरनेट को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी स्मार्ट वॉच में जीपीएस, वाई-फाई, जंबो बैटरी और स्पीकर्स का सपोर्ट देगी। साथ ही शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 एसओसी भी दिया जाएगा।
बता दें कि चीन की टेक कंपनी शाओमी इस वॉच के अलावा पांच कैमरा वाले एमआई नोट 10 और सीसी9 को भी लॉन्च करेगी। साथ ही लोगों को इस फोन 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इन दोनों फोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर और बड़ा डिस्प्ले देगी।
शाओमी ने इस फोन के टीजर को ऑफिशियल ट्विटर अकांउट पर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि इस फोन में 108MP वाला पेंटा कैमरा (पांच कैमरे) सेटअप दिया गया है। इससे पहले किसी भी स्मार्टफोन में पांच कैमरा सेटअप का सपोर्ट नहीं मिला है।
शाओमी ने कुछ दिन पहले ही एमआई सीसी9 को लेकर टीजर जारी किया था। जिससे जानकारी मिली थी कि इस फोन में भी यूजर्स को पांच कैमरा का सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 108 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल होगा।
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन का स्नैपड्रैगन 730G दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, कैमरा की बात करें तो कंपनी इस फोन में फोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और आठ मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दे सकती हैं।