नई दिल्ली- पड़पड़गंज सीट पर बीजेपी उम्मीद्वार की तरफ से कांटे की टक्कर मिलने के बाद आखिरकार मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज कर ली है। सुबह से इस सीट बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी आगे चल रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता चला गया वैसे-वैसे मनीष सिसोदिया के जीतने का आसार बढ़ा और अंत में जीत हासिल भी हुई। वे 10 राउंड तक पीछे रहे और 11वें राउंड के बाद बमुश्किल बढ़त हासिल कर सके। 11वें राउंड में लगभग 800 वोटों से आगे हुए फिर 12वें राउंड में 2196 वोट की बढ़त हासिल की। उनका मुकाबला भाजपा के रवि नेगी से रहा। उनके सामने कांग्रेस ने लक्ष्मण रावत को मैदान में उतारा है। बताते चलें कि 2015 में पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया ने 75,477 वोट हासिल कर भाजपा के विनोद कुमार बिन्नी को 28,761 वोटों से हराया था। कांग्रेस के अनिल कुमार को 16,260 वोट मिले थे।
ये भी पढ़ें- राजेंद्र नगर से जीते राघव चड्ढा
जीत हासिल करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं दोबारा विधायक बनकर खुश हूं। भाजपा ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली के लोगों ने काम करने वाली सरकार चुनीं।