Saturday, November 23, 2024

LGW10Alpha हुआ भारत में लॉन्च, यहां जाने फीचर्स

LG ने अपनी W सीरीज के तहत मार्केट में नया स्मार्टफोन LGW10 Alpha लॉन्च किया है। जोकि देशभर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होगा। LG की तरफ से लॉन्च किए गए इस फोन की कीमत 9,999 रूपए है। यह फोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।

कंपनी दावा कर रही है कि फोन में उपयोग की गई 3,540mAh की बैटरी 12 घंटे का टॉकटाइम, 29 घंटे म्यूजिक और 5 घंटे का वीडियो प्लेबैक करने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त LGW10Alpha में खास फीचर के तौर पर फेशियल अनलॉक दिया गया है।

LG W10Alpha को भारतीय बाजार में एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 3GB+32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। जिसे यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार 128GB तक एक्सपेंड कर सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 5.7इंच का HD + RAINDROP NOTCH डिस्पले दिया गया है। Android 9 Pie पर आधारित यह फोन 1.6Ghz Octa Core Unisoc प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राभफी के लिए इसमें 8मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जिसमें ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश की सुविधा उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन का वजन 170 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और वाई-फाई इत्यादि शामिल है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles