आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट की प्रशासन ने गिराई दीवार

आजम खान

आजम खान की यूनिवर्सिटी पर गुरूवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर में आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई है। रास्ता निकालने के लिए मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की दीवार तोड़ी गई है। यूनिवर्सिटी की दीवार को तोड़कर प्रशासन ने रास्त चौड़ा कर दिया है। अतिक्रमण के कारण रास्ता काफी संकरा हो गया था, इसलिए दीवार गिराकर रास्ता निकाला गया।

ये भी पढ़ें- निर्भया के दोषी विनय शर्मा का नया हथकंडा

कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे। कार्रवाई करने से पहले नोटिस भी दिया गया था। जिसका निर्धारित समय में निवारण नहीं किया गया। समयसीमा खत्म होने के कारण गुरुवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी की दीवार गिरा दी।

जौहर यूनिवर्सिटी पर पहले भी कार्रवाई की गई थी। रामपुर जिला प्रशासन ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर 104 बीघा जमीन जब्त की थी। यह कार्रवाई प्रयागराज में मौजूद रेवेन्यू बोर्ड कोर्ट के निर्देश पर की गई थी। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी का निर्माण समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कराया है। रेवेन्यू बोर्ड कोर्ट के अनुसार दलित किसानों के समूह से ली गई इस जमीन की खरीद फरोख्त में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थीं.

Previous articleLGW10Alpha हुआ भारत में लॉन्च, यहां जाने फीचर्स
Next articleवार्ताकारों की अपील बेअसर, दूसरे दिन भी नहीं माने प्रदर्शनकारी