मुंबई। लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। कोरोना वायरस की वजह से भले ही सलमान खान और उनके फैंस के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की दीवार आ खड़ी हुई हो, लेकिन भाईजान ये बखूबी जानते हैं कि अपने फैंस से कैसे कनेक्ट रहना है, इसलिए उन्होंने अपने फैन्स से जुड़ने का नया तरीका खोज निकाला है। अब आप अपने फेवरिट सलमान खान से यू-ट्यूब पर कनेक्ट हो सकते हैं। जी हां, जल्द ही सलमान अपना यू-ट्यूब चैनल लॉन्च कर सकते हैं। अभी तक यू-ट्यूब पर उनका पर्सनल चैनल नहीं है।
‘Being Salman Khan’ नाम से होगा यू-ट्यूब चैनल
जानकारी मिली है कि सलमान के यू-ट्यूब चैनल का नाम ‘Being Salman Khan’ हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चैनल के जरिए सलमान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें अपने फैंस के साथ शेयर करेंगे। अक्सर सलमान खान की पर्सनल लाइफ के बारे में कोई न कोई सवाल उठते हैं और हर कोई उसका जवाब भी जानना चाहता हैं। सलमान से जुड़े कई अननोन फैक्ट्स के बारे में भी जानने की लोगों की खूब दिलचस्पी रहती है। अब फैंस को सलमान उनके सभी सवालों के जवाब देते जल्द नजर आ सकते हैं।
जल्द कर सकते हैं चैनल के लॉन्च की घोषणा
बताया जा रहा है कि सलमान जल्द ही अपने यू-ट्यूब चैनल के लॉन्च की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान सलमान खान डेली वैजेज वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। बता दें कि सलमान कोरोना वायरस से प्रभावित करीब 25000 डेली वैजेज वर्कर्स की मदद कर रहे हैं। उन्होंने इन वर्कर्स को हर महीने तीन-तीन हजार रुपये देने का फैसला लिया है।
फिलहाल, वो लॉकडाउन का ये पीरियड अपने फॉर्महाउस में खूब मजे से गुजार रहे हैं, जिसकी फोटोज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस दौरान को घुड़सवारी का आनंद ले रहे हैं और उनके साथ खूब मस्ती करते भी दिखाई दे रहे हैं।