लॉकडाउन में रामानंद सागर की ‘रामायण’ दोबारा टेलिकास्ट होने से लोग काफी खुश हैं। इसके मुख्य कलाकार यानी ‘राम’ अरुण गोविल, सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया, ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी और ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी पहले से ही काफी पॉप्युलर थे, लेकिन रीटेलिकास्ट ने ‘कुंभकर्ण’, ‘जटायु’, ‘अंगद’ और ‘नल-नील’ जैसे किरदारों को भी लोगों के बीच मशहूर कर दिया।
#Ramayana awesome…
Kumbakaran kab uthenge..
Wish I too get sleep like that ..forgetting all negativity around pic.twitter.com/KTdct8ZYyK
— संतोष (@SantoshSridharb) April 13, 2020
कुंभकर्ण का किरदार तो लोगों को इतना पसंद आ गया है कि अब वह इसे लॉकडाउन से जोड़कर देख रहे हैं। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस फैसले का सभी ने स्वागत किया। लेकिन कुछ ट्विटर यूजर्स ने लॉकडाउन में कुंभकर्ण की तरह सोने की इच्छा जताई। कुछ लोगों ने कहा कि वे कोरोनावायरस के खत्म होने तक ‘कुंभकर्ण’ की तरह सोना चाहते हैं, तो वहीं कुछ ‘कुंभकर्ण’ जैसा भाई चाहते हैं।
Pic 1:- me during lockdown
Pic 2:- me after lockdown end#Kumbhkaran pic.twitter.com/LrjbVSEc4i— HUMOURoid (@Abhi_ak91) April 14, 2020
Lockdown will exist till 3May.
Kumbhkaran 2 banne ka mauka aya gaya h.— Ranjan Sharma🇮🇳 (@ranjan1919) April 14, 2020
My parents to me when they saw kumbakaran today. pic.twitter.com/dcTfhAHyk3
— Umang chhajed (@umangchhajed) April 13, 2020
बता दें कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में कुंभकर्ण का किरदार ऐक्टर नलिन दवे ने निभाया था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने कई गुजराती फिल्मों में भी काम किया था।