मुंबई, एंटरटेंनमेंट डेस्क। लॉकडाउन में लोगों को घरों में ही रोकने के लिए मुंबई पुलिस आए दिन गजब के तरीके निकाल रही है। हाल ही मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ सीरियल के मशहूर किरदार रोशेश साराभाई की तस्वीरों के साथ दिलचस्प शायरी पोस्ट की थी। अब मुंबई पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए ‘महाभारत’, ‘सर्कस’, ‘श्रीमान श्रीमति’ और ‘हम लोग’ जैसे शोज को चुना है।
मुंबई पुलिस का यह लेटेस्ट ट्वीट लोगों के बीच छाया हुआ है। मुंबई पुलिस ने दो फोटो ट्विटर पर शेयर कीं, जिनमें लिखा है, ‘देख भाई देख’ बाहर ‘महाभारत’ चल रहा है, ‘हम लोग’ ‘नुक्कड़’ पर नहीं जाएंगे..जो ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ हैं, उनका ‘फ्लॉप शो’ नहीं बनाएंगे। ‘श्रीमान श्रीमति’ आप भी ‘करमचंद’ या ‘ब्योमकेश’ मत बनिएगा…कोरोना से ‘फौजी’ लड़ रहे हैं, बाहर जाकर ‘सर्कस’ मत करिएगा।’
A simple message that’s been just around the ‘Nukkad’ for decades. #NotJustNostalgia #TakingOnCorona pic.twitter.com/QzC1wnPsa2
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 16, 2020
इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस, मास्क पहनने और लॉकडाउन को लेकर कई मजेदार ट्वीट किए थे।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया और सभी लोगों से इसका पालन करने की अपील भी की।