नहीं रहे अभिनेता रंजीत चौधरी, ‘खूबसूरत’ में रेखा संग किया था काम

मुंबई, एंटरटेंमेंट डेस्क। खूबसूरत, खट्टा मीठा, बातों बातों में जैसी सुपरहिट फिल्मों में जबरदस्त अभिनय करने वाले बॉलीवुड एक्टर रंजीत चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 65 साल की उम्र में उन्होंन इस दुनिया को अलविदा कर दिया। बुधवार को उनका निधन हो गया। रंजीत न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि वो एक कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे।

रंजीत सिनेमा से भी जुड़े रहे हैं। बता दें कि उनके पिता विख्यात रंगमंच कलाकार पर्ल पदम्सी थे। उनके पिता और बहन रइल पदम्सी खुद भी जाने-माने प्रोड्यूसर्स में से एक थे। चौधरी विज्ञापन बनाने वाले अलिक पदम्सी के सौतेले बेटे हैं।

रंजीत चौधरी की मौत पर रंगमंच हस्ती डॉली ठाकोर ने बताया कि दांत के इलाज के लिए रंजीत भारत आए हुए थे और लॉकडाउन की वजह से उन्हें यहीं रूकना पड़ गया। उनकी पत्नी और 16 साल का बेटा न्यूयॉर्क में है। जानकारी के मुताबिक, वो दिसंबर-जनवरी से ही भारत में थे और 18 अप्रैल को वापस जाने वाले थे।

ठाकोर ने बताया कि 14 अप्रैल को रंजीत को आंत में फटे अल्सर की दिक्कत आई। जिसके बाद उन्हें  ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन अस्पताल में ही बुधवार सुबह चार बजे उनका निधन हो गया। चौधरी की सौतेली बहन रइल पदम्सी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस दुखद समाचार को साझा किया।

गौरतलब है कि ऋषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी राकेश रोशन की फिल्म खूबसूरत में रेखा के साथ रंजीत ने काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने जगन नाम के कैरेक्टर का रोल अदा किया था। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी और उनके किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया था। बता दें कि फिल्मी दुनिया की शोहरत को छोड़कर साल 1980 में रंजीत अमेरिका चले गए थे। जहां उन्होंने कई अमेरिकी शोज में हिस्सा लिया। उन्होंने स्टीव कैरेल और जैना फिशर जैसे कलाकारों के साथ भी मंच साझा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दीपा मेहता की फिल्म सैम और मैं का स्क्रीनप्ले भी लिखा था। इस फिल्म के लिए रंजीत का खास तौर पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में जिक्र भी किया गया था।

Previous articleलोगों को घरों में रोकने के लिए ‘महाभारत’ की राह चली मुंबई पुलिस
Next articleकोरोना वॉरियर्स पर हमले से भड़के बिहार के डीजीपी, कहा- छोडेंगे नहीं, जेल में…