पटना। बिहार में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बेहद नाराज हैं। राज्य के डीजीपी गुरुवार को उपद्रवियों पर जमकर बरसे, साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दे डाली। डीजीपी पांडेय ने कहा कि ये लोग अपनी जान हथेली पर रखकर सहयोग कर रहे हैं, इसके बावजूद इन पर हमले किए जा रहे हैं। हम ऐसे लोगों को छोड़ेंगे नहीं, हम उनको जेल में सड़ा देंगे।
डीजीपी ने आगे कहा कि सिपाही से लेकर अधिकारी, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी जनता के लिए कोरोना से लड़ रहे हैं। ये लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात बाहर खड़े हैं। ये लोग आपको समझाने जा रहे हैं तो आप उन पर हमला कर रहे हैं, ऐसा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग ऐसा करेंगे उनके खिलाफ मुकदमे होंगे, हम उनको जेल में सड़ा देंगे।
डीजीपी ने हालांकि ये भी कहा कि राज्य की 99 फीसदी जनता का हमें प्यार और आशीर्वाद प्राप्त है, लेकिन 1 फीसदी लोग ऐसे हैं जो नासमझी या उदंडता की वजह से ऐसा कर रहे हैं। ये लोग चाहे किसी भी जाति या किसी भी धर्म के हों, हम उन्हें नहीं छोड़ेगे।
गौरतलब है कि बुधवार को बिहार के औरंगाबाद जिले के अकौनी और पूर्वी चंपारण के जागापाकड़ गांव में ग्रामीणों ने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों की टीम पर हमला बोल दिया था। औरंगाबाद में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी और उनके साथ मौजूद पुलिस के जवान घायल हो गए थे। साथ ही इस घटना में कई स्वास्थ्यकर्मी भी घायल हुए थे जबकि पूर्वी चंपारण की घटना में भी स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हुए थे।