Coronavirus: कोविड-19 से बेहाल अमेरिका, मौत का आंकड़ा 27,900 के पार

न्यूयॉर्क, एजेंसी। कोरोना वायरस ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका की भी कमर तोड़ दी है। अमेरिका के नौ राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं। अमेरिका में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27,900 के पार हो गया है। कोरोना के चलते अमेरिका को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, हालांकि मुश्किल घड़ी में अमेरिकियों के बैंक खातों में सरकारी राहत के चेक पहुंचने लगे हैं।

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रिडिक्टिव मॉडल दर्शा रहा है कि अगर अमेरिका में पूरी तरह से  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया भी जाता है, तब भी अगस्त 2020 तक 68 हजार से अधिक मौतें हो सकती हैं।

व्हाइट हाउस कोरोना वायरस कार्य बल की संयोजक डॉ. देबोराह ब्रिक्स ने नए आंकड़ों को सामने रखते हुए बताया कि कैलिफोर्निया, वाशिंगटन और ओरेगन जैसे कुछ राज्यों में ज्यादा समस्या गहराई नहीं है। आइलैंड और प्रोविडेंस को ब्रिक्स ने हॉटस्पॉट करार दिया है।

वहीं,  कोरोना वायरस का केंद्र रहे न्यूयॉर्क के अस्पतालों और आईसीयू में आई कमी की दिकक्तें अब धीरे-धीरे ठीक होने लगी हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को 752 मौतें दर्ज की गईं हैं। जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 11 हजार से अधिक हो गया है। गौरतलब है कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने  दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है।

इस बीच अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग 2022 तक बनी रह सकती है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सार्वजनिक समारोहों पर बैन लगाया जाता रहेगा। इसके चलते कुछ सालों तक रुक-रुक कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन न होने की वजह इस महामारी के प्रसार बढ़ता रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles