Coronavirus: मौलाना साद के अकाउंट में कहां से आई मोटी रकम? अब ED ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मौलाना पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होने के बाद अब उनके खिलाफ ED शिकंजा कसने की तैयारी में है। दरअसल, मौलाना साद पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निर्देशालय (ED) ने केस दर्ज कर लिया है। अब मौलाना साद और उसके करीबी साथियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

ईडी ने ये केस दिल्ली क्राइम ब्रांच के खुलासे के बाद दर्ज किया है। बता दें कि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ये खुलासा किया था कि मौलाना साद के दिल्ली स्थित एक बैंक के अकाउंट में अचानक विदेशों से काफी पैसा आने लगा था। जिसको लेकर बैंक के अकाउंटेंट ने मौलाना से संपर्क करने की कोशिश भी की थी, लेकिन मौलाना ने इसे इग्नोर कर दिया था। ये पैसा विदेशों से चंदे के नाम पर आ रहा था। इस जानकारी के बारे में पता चलने के बाद पुलिस ने मौलाना साद के सीए को बुलाकर पूछताछ भी की थी, लेकिन सीए ने ये कहकर इसे टाल दिया कि मौलाना साहब बड़े आदमी हैं और वो किसी से भी ऐसे नहीं मिलते।

सीए के ऐसे बयानों के बाद अब पुलिस को शक है कि मौलाना के अकाउंट के तार हवाला के घालमेल से भी जुड़े हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बैंक ने मौलाना साद को 31 मार्च को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन मौलाना ने इसे इग्नोर किया और पैसे का ट्रांजेक्शन चलता रहा। अब पुलिस ने बैंक को इस अकांउट से पैसे के लेनदेन पर रोक लगाने की हिदायत दी है। ऐसे में तब्लीगी जमात को लेकर पहले से ही मुश्किलों से घिरे मौलाना साद पर एक और मुश्किल आन पड़ी है।

जब से मरकज में शामिल ज्यादातार जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है, तब से मौलाना साद फरार है और पुलिस के लाख कहने के बाद भी मौलाना साद पुलिस को न तो सहयोग कर रहा है और न ही कोरोना टेस्ट के लिए सामने आ रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मौलाना साद दिल्ली में ही अपने किसी करीबी के यहां पर छिपा हुआ है और अपने निजी डॉक्टरों के संपर्क में है और हो सकता है अपना इलाज करा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर मरकज के हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, तो मौलाना साद कोरोना से कैसे बच सकता है इस लिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि मौलाना साद को भी कोरोना हो सकता है।

इससे पहले भी मौलाना साद की ओर से एक बयान जारी हुआ था जिसमें कहा गया था कि मौलान साद क्वारंटीन में रह रहा है। राजसत्ता को मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर पुलिस ने मौलाना साद के चार करीबियों पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और दो लोगों कि रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं। राजसत्ता एक्सप्रेस की पड़ताल में ये भी पता चला है कि सहारनपुर के थाना मण्डी क्षेत्र के मोहल्ला मुफ्ती में मौलाना साद का ससुराल है। सहारनपुर में दर्ज हुई एफआईआर में कहा गया है कि मौलाना साद के करीबी दो लोगों ने दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस की यात्रा की थी। वहां से लौटते के बाद ये लोग दिल्ली निजामुद्दीन मरकज गए, लेकिन इन लोगों ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाकर रखी।

राजसत्ता एक्सप्रेस को ये भी पता चला है कि इन लोगों के दिल्ली मरकज में जाने का खुलासा इनके मोबाइल सीडीआर डिटेल से हुआ है, जिसके बाद इन लोगों के सैंपल लिए गए, जो कि जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद इन लोगों पर महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में मौलाना साद का बचना नामुमकिन लग रहा है। साथ ही, मौलाना के करीबी भी एक के बाद एक धरे जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles