बलिया। देश में ल़ॉक डाउन के चलते ज्यादातर काम-काज बंद हैं। लोग घरों में ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सरकार की एक और चिंता है जनसंख्या वृद्धि की। यूपी के बलिया में इसे ध्यान में रखते हुये घर घर में कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां और परिवार नियोजन किट बांटे जा रहे हैं। स्वास्थय़ विभाग की टीम इस काम में मुस्तैदी से जुटी है। जिला प्रशासन ने परिवार नियोजन को लेकर अभियान चला रखा है
शहर, गांव व ब्लॉक में घर-घर जाकर कंडोम के पैकेट बांट रहीं आशा बहुओं की माने तो वे लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरुक भी कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बलिया के असिस्टेंट सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोरोना वायरस से घरों में कैद पति-पत्नी के लिए फैमिली प्लानिंग एक मनोरंजन का साधन न बन जाए, इसको लेकर सरकार भी खासी चिंतित है।
लॉकडाउन में जनसंख्या बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इसी को लेकर जिले के हर घर में परिवार नियोजन के किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं।