Corona Side Effect योगी सरकार ने लिया कड़ा फैसला…राज्य कर्मचारियों के छह भत्ते रोक गये

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस की महामारी और लॉकडाउन के बीच यूपी के 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। कोविड-19 के मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी है। केंद्र की तरह ही योगी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का जनवरी से प्रस्तावित महंगाई भत्ता और पेंशनरों के महंगाई राहत पर रोक लगाने का ऐलान किया है।

महंगाई भत्ते (डीए) पर रोक लगाने के बाद अब न राज्य कर्मचारियों और न पेंशनरों को डीए मिलेगा। इस फैसले से यूपी में 16 लाख से ज्यादा कर्मचारियों पर असर पड़ेगा, तो 11.82 लाख पेंशनर भी प्रभावित होंगे। लॉक डाउन की वजह से राज्य सरकार के सामने आर्थिंक तंगी आन पड़ी है और अब यूपी सरकार के इस फैसल के बाद उसे करीब 10 हजार करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। इस फैसल के अलावा राज्य सरकार ने 6 तरीके के भत्ते भी स्थगित करने का कठोर फैसला लिया है।

बैठक में बोले योगी-जिलों में फोकस टीम बनाएं

गौरतलब है कि कोरोना संकट में हर स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम-11 नजर रखे हुए हैं। लगातार सीएम योगी टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसी बैठक में सीएम योगी ने टीम फोकस के बारे में बताया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक जिले में फोकस टीम बनाएं। किसी भी स्थिति में वायरस का संक्रमण फैलना नहीं चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने निर्देश जारी किए कि कोरोना योद्धाओं के लिए पीपीई किट्स और N-95 मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles