Friday, April 4, 2025

कोर्ट में चल रही थी सुनवाई…बनियान में नजर आये वकील साहब….और फिर जज ने जो किया…

जयपुर, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच जहां लॉकडाउन में सब कुछ इंटरनेट से चल रहा है, तो वहीं कोर्ट की अहम सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निपटाई जा रही है। ऐसे में जब कोर्ट की कार्यवाही चल रही हो, सामने जज साहब बैठे हों और वकील काले कोट की बजाय बनियान में आ जाये तो क्या होगा। ऐसा ही दिलचस्प मामला हाईकोर्ट में देखने को मिला।

वाकया राजस्थान हाईकोर्ट का है, यहां लालाराम बनाम राजस्थान सरकार मामले में जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई  चल रही थी और जज साहब के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वकील साहब बनियान में पेश हो गए। ये देखकर जज साहब वकील पर आग बबूला हो गए और उन्हें फटकार लगाते हुए मामले की सुनवाई को टाल दिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 5 मई को होगी।

सुनवाई के दौरान जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा ने कहा कि मुवक्किल के वकील वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थे, जिसके चलते मामले की सुनवाई रोकी जाती है। अब राजस्थान हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 मई को करेगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुनवाई के लिए बनाई गई गाइडलाइन में ये पहले ही कह दिया गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान वकीलों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। वकीलों को मुवक्किल की पैरवी करते समय कोर्ट की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। एडवोकेट एक्ट में भी प्रावधान किया गया है कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के साथ ही इस समय राज्यों की हाईकोर्ट भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर रही हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles