Viral Video इस देश के राष्ट्रपति को मास्क पहनने में छूटे पसीने, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ये वीडियो

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल ने सभी के चेहरों को मास्क से ढकने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन क्या इस दौरान कभी आपने ये देखा या सुना है कि किसी को मास्क पहनने में पसीने छूट गए हों। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को मास्क पहनने में काफी मशक्कत करते देखा जा रहा है। ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा हैं। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अफ्रीका के राष्ट्रपति को मास्क में काफी तकलीफ उठानी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद वो मास्क पहन पाए।

कोरोना के संकट काल से संक्रमण से बचाव के लिए हर किसी को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। इसी के चलते राष्ट्रपति रामफोसा भी सभी को मास्क बनने की सलाह दे रहे थे। अब जो वीडियो उनका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसको देखकर कई लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा है कि वो कई बार मास्क पहनने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार-बार असफल हो जाते हैं। ऐसे ही कई प्रयासों के बाद उन्होंने आखिर मास्क पहन ही लिया आप भी देखिए ये वीडियो।

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से कैसा बचा जाए, इसको लेकर राष्ट्रपति साइरिल रामफोसा लोगों को जागरुक कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान वो लोगों से घर में रहने के लिए और मास्क पहनकर ही बाहर जाने की सलाह दे रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति टीवी पर लोगों को मास्क पहनने के फायदे गिनवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने ये भी ऐलान किया कि अगले महीने में देश में लागू लॉकडाउन में कुछ ढील दी जाएगी।

इतना ही नहीं, लोगों से अपील करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि वो बिना वजह सड़क पर न निकलें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने के दौरान मास्क जरूर पहनें। इसके अलाव उन्होंने लोगों को मास्क पहनने का तरीका भी बताया। वो कपड़े से बना एक मास्क पहन रहे थे लेकिन वो उनके एक कान के पास फंस गया और मास्क का दूसरा हिस्सा कान की दूसरी ओर नहीं जा पा रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद वो मास्क पहन सकें। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Previous articleकोर्ट में चल रही थी सुनवाई…बनियान में नजर आये वकील साहब….और फिर जज ने जो किया…
Next article9 साल की उम्र में अजय देवगन के बेटे युग बने असिस्टेंट डायरेक्टर, रिलीज हुआ ‘ठहर जा’ गाना