लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को योगी सरकार पर जमकर बरसे। अखिलेश ने आरोप लगाया है कि बीजेपी मुस्लिमों के प्रति नफरत फैला रही है। पीटीआई के साथ बातचीत में उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर योगी सरकार पर सवाल भी उठाए। अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जनप्रतिनिधियों की बात सुनने के बजाय सिर्फ अधिकारियों के कहने पर ही काम कर रहे हैं।
‘मुस्लिमों की प्रति नफरत फैला रही भाजपा’
अखिलेश यादव ने कहा कि मुस्लिमों के प्रति नफरत पैदा करना भाजपा की मूल सीख है, पार्टी नेता बस यही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जमात के सदस्यों द्वारा क्वारंटीन सेंटर में बिरयानी की मांग किए जाने संबंधी झूठी खबरें फैला रहे हैं। सत्ताधारी दल नफरत फैलाने में काफी हद तक कामयाब भी रहा है।
‘मुख्यमंत्री टीम-11 के साथ मैच खेलने में व्यस्त’
इसके अलावा अखिलेश ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 के साथ मैच खेलने में व्यस्त हैं। कोरोना को लेकर वो गंभीर नहीं हैं। सीएम सिर्फ बैठके कर रहे हैं और वह अपनी ही पार्टी के सांसदों विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर प्रदेश के मंत्री कहां चले गए हैं? प्रदेश के मंत्रियों को तो जिलों का प्रभारी भी बनाया गया था। सीएम योगी सिर्फ अधिकारियों के कहने पर चल रहे हैं।
अखिलेश ने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सिर्फ लॉकडाउन ही रास्ता नहीं है। लॉकडाउन की वजह से सारे कारोबार ठप हैं। लम्बे समय तक पूर्णबंदी रहने पर हालात बदतर हो जाएंगे। सरकार को इसे ध्यान में रखते हुए अपनी नीतियां बनानी चाहिये। इस खतरनाक वायरस का संक्रमण अब पुलिसकर्मियों और नर्सों में भी फैल रहा है। ऐसे में उन लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जानी चाहिए।