राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन हो गया और उनके निधन से परिवार सही पूरी फिल्म इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है। हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है और पुराने किस्से याद कर रहा है। ऐसा ही एक किस्सा है इरफान खान के एक्टर बनने का।
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इरफान कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। उनकी ख्वाहिश तो क्रिकेटर बनने की थी। लेकिन बताया जाता है कि उनके परिवारवालों को क्रिकेट में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन जब इरफान एमए की पढ़ाई कर रहे थे, तभी उन्हें एनएसडी से स्कॉलरशिप मिली और ऐक्टिंग का चस्का लग गया।
एक्टिंग की भूख उन्हें मुंबई खींच लाई और यहां जब तक एक्टिंग का चांस नहीं मिला तब तक एसी रिपेयर करने का काम किया। कहा जाता है कि इरफान खान सबसे पहले राजेश खन्ना के घर एसी ठीक करने गए थे। बाद में इरफान खान को एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे। शुरुआत उन्होंने टीवी से की। टीवी में ढेर सारे सीरियल और नाटकों में एक्टिंग करने के बाद इरफान खान ने फिल्मों में कदम रखा। फिल्मों में उन्हें पहला मौका मीरा नायर ने फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से दिया था।