नई दिल्ली। देशभर में लॉकडाउन के कारण सभी तरह के सार्वजनिक यातायात पर रोक लगी हुई है। ऐसे में कई जगहों पर मजदूर, छात्र, पर्यटक समेत लाखों लोग लॉकडाउन से पहले जहां थे वही फंसे हुए हैं। लिहाजा, लॉकडाउन में फंसे छात्रों, मजदूरों समेत तमाम लोगों के लिए केंद्र से राहत भरी खबर आई है। दरअसल, गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक, फंसे लोग अपने घर जा सकेंगे, लेकिन ऐसे लोगों को अपने घर जाने के लिए व्यवस्था खुद नहीं करनी होगी।
गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रदेश सरकारें सिर्फ बसों के जरिए अपने राज्य के लोगों को ला सकती है। या फिर जो लोग जिस राज्य में फंसे हैं उन्हें उसी प्रदेश की सरकार बसों में भेज सकती है। इसके लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा गया है। राज्य सरकारों को दूसरे राज्य में फंसे लोगों को लाने के लिए वहां की सरकार से बात भी करनी होगी।
साथ ही, अपने-अपने राज्यों में जाने की अनुमित उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है। इसके लिए लोगों की जांच भी की जाएगी। तबीयत ठीक पाए जाने पर ही फंसे लोगों को उनके राज्यों में भेजा जाएगा।
क्वारंटीन में भी रहना होगा
किसी को भी अगर अपने घर जाने की अनुमित मिल जाती है तो उसे बस में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी पालन करना होगा। बस से उतरने के बाद भी अपके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। सब ठीक होने पर भी कुछ दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं, तबीयत में गड़बड़ी पाये जाने पर अस्पताल या फिर स्वास्थ्य केंद्र भी भेजा जा सकता है।