लॉकडाउन में अमेजन ने भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा, आज करें ऑर्डर;बिल का अगले महीने करें भुगतान

राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन के दौरान अमेजन अपने भारतीय ग्राहकों के लिए नई सुविधा लेकर लाया है। कंपनी ने बुधवार से भारत में ‘अमेजन पे लेटर’ सुविधा की शुरुआत की है। इस सेवा के जरिए ग्राहक बिना शुल्क दिए अमेजन पर लिस्टेड कोई भी सामान/उत्पाद खरीद सकते हैं और अगले महीने बिल का भुगतान कर सकेंगे। वहीं, बड़ी राशि का भुगतान आप किस्तों में कर सकते हैं। बड़ी राशि के लिए ग्राहक 1.5 से 2 फीसदी ब्याज पर 12 महीने की किस्त भी बनवा सकते हैं। बिजली और पानी के मासिक बिल भुगतान के लिए भी आप इस सेवा का इस्तेमला कर सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी से जुड़े लघु एवं मध्यम स्तर के लॉजिस्टिक कारोबारियों की मदद के लिए भी हाथ बढ़ाया, इनके लिए विशेष कोष पेश किया गया है। ये कोष उन छोटे स्तर पर डिलीवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले उनके सहायकों और चुनिंदा मालवहन सहायकों की मदद करेगा। ये कोष कंपनी से जुड़े करीब 40,000 कर्मचारियों को वित्तीय मदद मुहैया कराएगा। इसको लेकर कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण एसएमबी वित्तीय तौर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसी लिए ये कोष छोटे स्तर के डिलिवरी और लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाले उसके सहायकों और और मालवहन सहायकों को वित्तीय मदद पहुंचाएगा। ये कोष करीब 40,000 कर्मचारियों को अप्रैल 2020 महीने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने में मदद करेगा। कंपनी ने ये भी बताया कि ये मदद राशि कई तरह से उन्हें राहत पहुंचाएगी। ये राशि छोटे स्तर के कर्मचारियों की बुनियादी ढांचे की लागत और नकदी की जरूरतों को भी पूरा करेगी। साथ ही, नकदी की जरूरतों को भी पूरा करेगी।

वहीं, अमेजन ने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक खास प्रोग्राम भी शुरू की थी। दरअसल, कोरोना काल के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान ग्रॉसरी समेत अन्य जरूरी उत्पादों की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में अमेजन अब नजदीकी किराना स्टोर और खुदरा विक्रेताओं पर दांव चलने की तैयारी में है। दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से लोगों को भीड़ इकट्ठा करने की इजाजत नहीं है, इसलिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग का शुरू कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर अमेजन ने लोकल शॉप्स ऑन अमेजन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत ऑनलाइन 5,000 से ज्यादा नजदीकी किराना स्टोर्स को जोड़ा जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles