सिंगर कनिका कपूर की खत्म नहीं हो रहीं मुश्किलें, पुलिस ने पूछे ये 11 सवाल, जानें सिंगर के जवाब

कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। विदेश यात्रा के बाद सिंगर द्वारा बरती गई लापरवाही उनके गले की फांस बनती जा रही है। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जब शुरुआती दौर में था, तब कनिका कपूर की कोरोना से संक्रमित होने की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। बता दें कि कनिका 10 मार्च को लंदन से लौटीं थी। उनपर आरोप है कि वे संक्रमित होने के बावजूद भी पार्टियों में शरीक हुईं। होम क्वारंटाइन होने के बजाय वे लोगों से मिलती रहीं। कनिका कपूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कई बड़ी हस्तियों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उनके बेटे दुष्यंत राजे, यूपी के मंत्री और तमाम दिग्गजों ने कनिका से संपर्क में आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन करते हुए कोरोना टेस्ट कराया था। राहत की बात यह रही कि कनिका के संपर्क में आने वालों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। कनिका पर लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज है। इस संदर्भ में वे कई बार थाने में पेश हो चुकी हैं। हाल ही में पुलिस हुए पूछताछ में उनसे कई सवाल पूछे गए जिसके जवाब में कनिका खुद को निर्दोष बताती रहीं।

पुलिस ने कनिका से पूछे ये सवाल

आप लंदन से मुंबई कब आईं?

आप मुंबई से लखनऊ कब आईं?

आपका मुम्बई एयरपोर्ट पर कोरोना स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था या नहीं?

मुम्बई एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग में कोरोना के लक्षण पाए गए थे या नहीं?

लंदन से लौटने के बावजूद आप होम क्वारंटाइन में क्यों नही गई?

आपको कोरोना हुआ इसकी जानकारी कैसे हुई?

कोरोना का टेस्ट किसने करवाया?

टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल किसके कहने पर गईं?

कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद किस-किस से मिली?

आपके संपर्क में आए किसी व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि हुई या नहीं?

क्या आपने जानबूझकर कोरोना संक्रमित होने की बात छिपाई था?

जानें कनिका ने अपनी सफाई में क्या कहा

-कनिका कपूर ने खुद को बताया निर्दोष

-10 मार्च को वह यूके से मुंबई आईं

-18 मार्च को यूके से आने वालों के लिए क्वारनटाईन में जाने की एडवाइजरी जारी हुई

-मेरे संपर्क में आया कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं निकला

-एक रिश्तेदार के यहां पार्टी में मैं शरीक हुई थी

-मैंने खुद जांच कराई , एडमिट रही, बाद में होम क्वॉरेंटाइन रही

-लंदन से लौटने पर किसी ने नहीं कहा क्वॉरेंटाइन होने के लिए

-मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे

-लंदन से लौटने वालों के लिए 18 मार्च को जारी हुई थी भारत सरकार की एडवाइजरी

Previous articleइरफान के बाद अब ऋषि कपूर ने भी छोड़ी दुनिया, आज सुबह हुआ निधन
Next articleलॉकडाउन में अमेजन ने भारतीय ग्राहकों के लिए शुरू की नई सुविधा, आज करें ऑर्डर;बिल का अगले महीने करें भुगतान