एंटरटेनमेन्ट डेस्क, राजसत्ता एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में सेना और पुलिस ने आतंकियों को तो ढेर कर दिया, लेकिन साथ में 2 अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए। इस शहादत पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य हस्तियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो वहीं बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने श्रद्धांजलि देते हुए एक कविता लिखी।
आयुष्मान खुराना ने ट्विटर पर कविता लिखी, ‘देश का हर जवान बहुत ख़ास है, है लड़ता जब तक श्वास है, परिवारों के सुखों का कारावास है, शहीदों की माओं का अनंत उपवास है, उनके बच्चों को कहते सुना है -पापा अभी भी हमारे पास हैं!’
देश का हर जवान बहुत ख़ास है,
है लड़ता जब तक श्वास है,
परिवारों के सुखों का कारावास है,
शहीदों की माओं का अनंत उपवास है,
उनके बच्चों को कहते सुना है –
पापा अभी भी हमारे पास हैं!-आयुष्मान#JaiHind #JaiJawan #Handwara
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 4, 2020
आयुष्मान की इस कविता को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी यह कविता पढ़कर कोई भी भावुक हो जाएगा। वह सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर और कंपोजर भी हैं। वह अक्सर कविताएं और गाने भी लिखते रहे हैं। इससे पहले आयुष्मान ने सामाजिक मुद्दों पर भी कुछ कविताएं लिखी हैं।
फिल्म की बात करें तो आयुष्मान अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुलाबो सिताबो’ में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अनेक’ भी है।