शराब को लेकर लोगों में मची लूट, सुनील ग्रोवर ने वीडियो शेयर कर दिखाया हाल

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में अब तक सभी चीजों के साथ शराब की बिक्री पर भी बैन था, लेकिन जैसे ही सरकार ने कुछ राज्यों में शराब की बिक्री पर लगे बैन को हटाया, लोगों में तो जैसे शराब के लिए लूट मच गई।

4 मई से लॉकडाउन 3.0 शुरू हुआ, जिसमें सरकार ने कुछ रियायतें भी दीं। इन्हीं में से एक रियायत है शराब की बिक्री। सरकार ने कुछ राज्यों में रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में भी शराब की बिक्री की इजाजत दी। लेकिन दुकानें खुलते ही लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए। कई जगह तो इस मामले में सोशल डिस्टेंसिंग नदारद दिखी।

वैसे शराब को लेकर ऐसा ही अफरा-तफरी का माहौल विदेशों में भी देखने को मिल रहा है। एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने थाइलैंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शराब से बैन हटने पर वहां के लोगों का हाल दिख रहा है।

View this post on Instagram

After the ban on alcohol lifted in Thailand

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

वीडियो में दिख रहा है कि शॉप के अंदर जैसे ही शराब की पेटियां आती हैं, लोग उन्हें खोलने तक का इंतजार नहीं करने देते और टूट पड़ते हैं। इस चक्कर में वे सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए। कुछ तो पूरी पेटी को ही उठाने की कोशिश करने लगे।

Previous articleशौचालय को बना दिया क्वारंटीन सेंटर….नर्क में रहने को मजबूर हुआ ये आदिवासी परिवार..वायरल हुई तस्वीर
Next articleहंदवाड़ा शहीदों के लिए आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल