राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। एक्शन फिल्मों के शौकीन हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को ना जानते हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। शानदार एक्टर टॉम क्रूज एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। कई बार इंपॉसिबल सीन को भी वे खुद कर पॉसिबल बना देते हैं। एक्शन सीन खुद करने की वजह से उन्हें कई बार चोट भी लग चुकी है। “मिशन इंपॉसिबल” फिल्म में करने वाले टॉम अब एक और असंभव काम करने जा रहे हैं।
57 साल के टॉम क्रूज अपनी अगली फिल्म की शूटिंग स्पेस में करेंगे। अगर सब कुछ सही रहता है तो टॉम क्रूज पहले ऐसे एक्टर होंगे जो अपनी फिल्म की शूटिंग स्पेस में करेंगे।
इस प्रोजेक्ट के लिए टॉम क्रूज और एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने हाथ मिलाया है। कहा जा रहा है कि इस काम में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की मदद भी ली जाएगी। हालांकि ये फिल्म मिशन इंपॉसिबल का हिस्सा नहीं होगी।
एक्शन सुपरस्टार हैं टॉम क्रूज
बता दें कि टॉम क्रूज की इमेज हॉलीवुड में एक्शन हीरो की है। मिशन इंपॉसिबल की कई फिल्मों में वो धमाकेदार एक्शन सीन कर चुके हैं। एक्शन सीन खुद करने की वजह से उन्हें 8 बार चोट भी लग चुकी है।
मंगल पर इंसानों को भेजने की चाह रखते हैं एलन मस्क
एलन मस्क दुनिया के जाने माने कारोबारी हैं। वे मशहूर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के चेयरमैन हैं। साल 2002 में उन्होंने स्पेसएक्स कंपनी बनायी थी। इसके अलावा स्पेसएक्स ने दो लोगों को अंतरिक्ष में भेजने का भी ऐलान किया था। यह दोनों पैसे देकर अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले पहले यात्री होंगे। मस्क चाहते हैं कि मंगल पर इंसानों को भेजने में स्पेसएक्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मस्क अपनी नई और अलग सोच के चलते अक्सर सुर्खियों मे रहते हैं। लॉस एंजेल्स में रहने वाले एलन मस्क के पास यूएस, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। एलन ने तीन शादियां कीं और उनके 6 बच्चे हैं।