राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। शोबिज इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का होना कोई नई बात नहीं है। कई हस्तियों ने समय-समय पर इसे लेकर खुलासे किए। रश्मि देसाई से लेकर आयुष्मान खुराना, विद्या बालन और चित्रांगदा सिंह ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाली बातें बताईं। अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने भी इस पर चौंकाने वाला खुलासा किया है और साथ ही कास्टिंग काउच में इस्तेमाल होने वाले कोड वर्ड के बारे में भी बताया है।
एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शर्लिन ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तो फिल्ममेकर उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए बहला-फुसलाते थे। उन्हीं से शर्लिन को पता चला था कि डिनर शब्द का क्या मतलब होता है।
कोड वर्ड डिनर का मतलब
इस इंटरव्यू में शर्लिन चोपड़ा ने बताया कि वो इस आस में निर्माता-निर्देशकों के पास काम मांगने जाती थीं कि उनकी प्रतिभा को समझा जाएगा और काम मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर उनके पोर्टफोलियो को देखकर तारीफ करते और फिर डिनर पर मिलने की बात कहते। शर्लिन चोपड़ा को उस वक्त डिनर शब्द का मतलब मालूम नहीं था और इसलिए वो उनसे डिनर पर आने का टाइम पूछती थीं।
यह भी पढ़ें: VIDEO : कमाल थे इरफान, देखिए कैसे सबको छोड़ गले लग गयीं थीं दीपिका
लेकिन बाद में शर्लिन चोपड़ा को समझ आ गया कि डिनर का मतलब है कॉम्प्रोमाइज। शर्लिन ने बताया कि ऐसा उसके साथ 4-5 बार हुआ। इसके बाद शर्लिन चोपड़ा ने सभी को डिनर से इनकार करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब भी कोई निर्माता-निर्देशक उन्हें डिनर के लिए पूछता था तो वो कह देतीं कि वो डिनर नहीं करती हैं और डाइटिंग पर हैं। वे चाहें तो उन्हें ब्रेकफास्ट या लंच पर बुला सकते हैं। शर्लिन इसके बाद उन लोगों को जवाब ही नहीं देती थीं।
प्लेब्वॉय मैगजीन के कवरपेज दिया था न्यूड पोज
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कुछ इंग्लिश फिल्में भी कीं, जिनमें ‘कामसूत्र 3डी’ और ‘बीपर’ शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 3’ में भी नजर आईं। साल 2012 में उन्होंने प्लेबॉय मैगजीन के कवर के लिए न्यूड पोज़ देकर हंगामा मचा दिया था।
यह भी पढ़ें: ”रामायण-महाभारत” देखकर बच्चे चला रहे हैं तीर कमान…एक दर्जन बच्चों की गई आंख की रोशनी…ये रिपोर्ट पढ़ें