”रामायण-महाभारत” देखकर बच्चे चला रहे हैं तीर कमान…एक दर्जन बच्चों की गई आंख की रोशनी…ये रिपोर्ट पढ़ें

राजसत्ता एक्सप्रेस डेस्क :कोरोना के कारण लॉकडाउन में लोगों की डिमांड पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे क्लासिक सीरियल फिर से टीवी पर प्रसारित किए गए। दर्शकों का इन्हें भरपूर प्यार भी मिला। ‘रामायण’ के कारण तो दूरदर्शन की टीआरपी में भी उछाल आया, लेकिन अब एक ऐसी खबर आ रही है जो चौंकाने वाली है।

दरअसल, हैदराबाद में पिछले 40 दिनों के अंदर ही 12 बच्चों की एक आंख की रोशनी चली गई है और 25 बच्चों की आंखों में गहरी चोट आई है। डॉक्टरों का कहना है कि आंखों में चोट लगने का कारण ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ का री-टेलिकास्ट है। क्योंकि, बच्चे इन शो को देखकर तीर-कमान चला रहे हैं जिसके कारण बच्चों की आंखों में चोट लग रही है। हैदराबाद के अस्पतालों में पिछले 40 दिनों में 25 ऐसे मामले आए हैं, जिनमें धनुष और तीर के कारण आंख में चोट लग गई।

यह भी पढ़ें: क्या झूठा था ‘रामायण’ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का दावा? सवालों के घेरे में व्यूअरशिप के आंकड़ें

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरोजिनी देवी आई हॉस्पिटल और एलवी प्रसाद आई हॉस्पिटल की रेटिना इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. सुभद्रा का कहना है कि 2 दशक पहले भी जब ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ टीवी पर आते थे, तो उस वक्त भी बच्चों के तीर-कमान से घायल होने के कई मामले सामने आए थे। बीच में ये केस बंद हो गए, लेकिन अब ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के पुन: प्रसारण ने आंख में चोट लगने के मामले बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को पछाड़ा, खुशी से फूली नहीं समा रहीं ‘सीता’

बता दें कि दूरदर्शन पर ‘रामायण’ खत्म हो चुकी है और अब पब्लिक डिमांड पर इसे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट किया जा रहा है। वहीं बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।

Previous articleUP: 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया एक हफ्ते में होगी पूरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त आदेश
Next articleपेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव, स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टर ने कही ये बात