नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना की हकीकत से अभी हर कोई अंजान है। इससे जुड़े कई रिसर्च सामने आ चुके हैं। सभी रिसर्च अलग-अलग हकीकत बयां करने वाले रहे हैं। अब इस जानलेवा वायरस को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है। चीन के शोधकर्ताओं ने आशंका जाहिर की है कि कोरोना वायरस यौन संबंध यानी सेक्सुअल रिलेशन से भी फैल सकता है। अगर कोरोना वायरस से संक्रमित मर्द किसी के साथ सेक्स करता है तो उसे भी कोरोना का संक्रमण हो सकता है। क्योंकि कोरोना संक्रमित कुछ पुरुषों के वीर्य यानी स्पर्म में कोरोना वायरस मिला है। चीन के शांगक्यू म्युनिसिपल हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 38 पुरुष मरीजों की जांच के बाद यह बात सामने आई है। इनमें से 6 मरीजों के स्पर्म का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कोरोना वायरस से संक्रमित इन 6 लोगों में से कुछ पहले ही कोरोना वायरस की बीमारी से ठीक हो चुके हैं। लेकिन उनके स्पर्म में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। हालांकि, चीन के शोधकर्ताओं ने दावे के साथ यह नहीं कहा है कि सेक्स करते समय कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक भविष्य में कोरोना वायरस सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज (STD) की कैटेगरी में आ सकता है।
मई में और घातक हुआ कोरोना वायरस..सात दिन में 20 हजार से ज्यादा केस…ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है
ब्रिटेन के शेफील्ड यूनिवर्सिटी में एंड्रोलॉजी के प्रोफेसर एलेन पैसी ने कहा कि अभी तक यह स्टडी कोई पुख्ता परिणाम नहीं दे रही है। हमें ये देखना होगा कि कोरोना वायरस स्पर्म के अंदर सक्रिय है या नहीं। वह वीर्य के अंदर कितनी देर तक सक्रिय रहता है। क्या उससे वाकई संक्रमण का खतरा है। प्रो. एलेन ने बताया कि इससे पहले इबोला और जीका के वायरस पुरुषों के वीर्य में मिले थे। इसलिए हो सकता है कि कोविड-19 वायरस भी पुरुषों के सीमेन में मिला हो।
इससे पहले भी मार्च के अंत में चीन से ही खबर आई थी कि कोरोना वायरस पुरुषों के सेक्स हार्मोन्स पर असर डाल रहा है। उन्हें नपुंसक बना रहा है। इसकी वजह से पुरुषों के अंडकोष खराब हो रहे हैं। साथ ही उनमें उत्तेजना की कमी आ सकती है। इस बात का खुलासा किया है चीन की उस यूनिवर्सिटी ने जो वुहान में है। वुहान यूनिवर्सिटी के झॉन्गनान अस्पताल में किए गए अध्ययन की यह रिपोर्ट medRxiv.org पर प्रकाशित हुई है। झॉन्गनान अस्पताल ने यह अध्ययन कोरोना वायरस से बीमार 81 पुरुषों पर किया था।
नोएडा में कोरोना से पहली मौत…61 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम…देर रात GIMS में भर्ती हुआ था