राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें फिल्मों और ऐक्टिंग के जरिए हमारे बीच हमेशा रहेंगी। ऋषि कपूर को साल 2018 में कैंसर होने के बारे में पता चला था। उस वक्त भी वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। लेकिन बिना देर किए ही वो पत्नी नीतू कपूर के साथ इलाज कराने न्यूयॉर्क रवाना हो गए। वहां से वापस लौटने के बाद ऋषि कपूर पूरे जोश और दमखम के साथ शूटिंग में लग जाना चाहते थे।
बता दें कि ऋषि कपूर जिस वक्त बीमार पड़े उस वक्त वह ‘शर्माजी नमकीन वाले’ फिल्म की आधी शूटिंग पूरी कर चुके थे। बची शूटिंग दोबारा शुरू होनी थी, लेकिन बीच में ही ये अनहोनी हो गई और ऋषि कपूर दुनिया से चल बसे। उनकी मौत के बाद अब उनकी ये आखिरी फिल्म रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें: VIDEO : कमाल थे इरफान, देखिए कैसे सबको छोड़ गले लग गयीं थीं दीपिका
बता दें कि ‘शर्माजी नमकीन वाले’ फिल्म में ऋषि कपूर जूही चावला के साथ काम कर रहे थे, लेकिन ऋषि के बीमार पड़ने के कारण शूटिंग बीच में ही रोक दी गई थी। अब जब ऋषि कपूर नहीं हैं तो भी इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करके इस शानदार एक्टर की याद में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के मेकर्स ने फैसला किया है कि किसी भी हाल में इस फिल्म की शूटिंग पूरी करके इसे रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि ऋषि के बिना फिल्म को पूरा करने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स की भी मदद ली जा सकती है। चर्चा यह भी है कि फिल्म की कहानी में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Fact Check जिसे ऋषि कपूर का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है…असल में सच्चाई कुछ और है