राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था की फिक्र सरकार को सताने लगी है। आय की सुस्त पड़ी रफ्तार को बढ़ाने के लिये रेलवे ने प्रमुख शहरों के लिये रेल सेवा शुरू करने का फैसला किया है। अब एक बार फिर से पटरियों पर ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी। भारतीय रेलवे ने 12 मई से आंशिक रूप से बंद पड़ी ट्रेनों की सेवाओं को बहाल कर दिया है। हालांकि, इस सुविधा के तहत केवल 30 राजधानी ट्रेन यानी 15 जोड़ी ट्रेन ही चलेंगी, जो राजधानी दिल्ली से देश के 15 प्रमुख शहरों तक जाएंगी। इस बीच आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे, जैसे यात्री रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंचेंगे, रेलवे स्टेशन पर किसको एंट्री मिलेगी और किसको नहीं। ये ट्रेन कौन-कौन से शहरों तक जाएंगी। कहां-कहां रुकेंगी।
तो सबसे पहले जान लीजिए कि केवल कंफर्म ई-टिकट वालों को ही रेलवे स्टेशन पर एंट्री मिलेगी। सोमवार को ट्रेनों से लोगों की आवाजाही को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की किया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, इन ट्रेनों में यात्रा की अनुमति केवल असंक्रमित और कंफर्म टिकट वालों को ही दी जाएगी। इस दौरान सभी यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश करते समय से लेकर यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भी सख्ती से पालन करना होगा।
गृह मंत्रालय की गाइडलाइस के खास बातें
1- केवल कंफर्म ई-टिकट वाले यात्रियों की ही स्टेशन पर एंट्री होगी।
2- स्टेशन से यात्री और यात्रियों को ले जाने वाले वाहन के चालक को भी अंदर जाने की अनुमति।
3- रेलवे सभी यात्रियों की मेडिकल जांच सुनिश्चित करेगा।
4- सभी स्टेशन और कोचों में हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध रहेगा।
5- गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने तक यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
6- मास्क के बिना प्रवेश नहीं
7- थर्मल स्कैनर से चेकिंग के बाद ही यात्रा की इजाजत
ट्रेन परिचालन को लेकर रेलवे के दिशानिर्देश
लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर कोई टैक्सी, ऑटो, रिक्शा, बस कुछ भी नहीं चल रहा है। यहां तक की बिना पहुंचेंगे।कर्फ्यू पास वाली प्राइवेट गाड़ियों को ही केवल सड़कों पर चलने की इजाजत है। ऐसे में सवाल है कि यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगे कैसे। ये बता दिया गया कि मंगलवार यानी 12 मई से ट्रेन चलनी शुरू हो जाएंगी। ये भी बता दिया गया कि सभी यात्रियों को स्टेशन एक घंटे पहले पहुंचना होगा, स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। ऐसे में यात्रियों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि कंफर्क टिकट मिल जाने के बाद भी वो कैसे ट्रेन पकड़ेंगे। इसपर गृह मंत्रालय ने जवाब दिया है कि ऐसी स्थिति में आपके कन्फर्म टिकट को ही कर्फ्यू पास के तौर पर मान्य कर लिया जाएगा।
बढ़ाया गया टिकट बुकिंग का समय
पहले 11 मई को शाम चार बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप से टिकटों की बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन बुकिंग के समय को बदल दिया गया है। जिसके बाद टिकटों की बुकिंग 11 मई को शाम छह बजे से शुरू हुई।
Booking for train tickets to begin at 6:00 PM: Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) pic.twitter.com/jXKWcsA8Nw
— ANI (@ANI) May 11, 2020
किन 15 शहरों के लिए चलेगी ट्रेन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये 15 शहर जुड़ेंगे- डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, विलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मूतवी। कुछ स्टॉपेज के साथ वापसी में भी ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली आएंगी।
Read More:
ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल, टाइमिंग से लेकर स्टॉपेज तक; यहां दूर करें सभी कंफ्यूजन