CBSE Board 10th-12th Result: उत्तर पुस्त‍िकाओं का मूल्यांकन शुरू, जानिए- कब आ सकता है रिजल्ट

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल की वजह से CBSE बोर्ड की परीक्षाएं पूरी होने के बाद भी उत्तर पुस्त‍िकाओं के मूल्यांकन नहीं हो सका था, लेकिन अब तय नियमों के साथ बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने घर से कॉपी चेक करने की अनुमति दे दी है। CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 18 मार्च को ही पूरी हो गई थीं, लेकिन कोरोना के संकट के चलते उत्तर पुस्त‍िकाओं के मूल्यांकन पर ब्रेक लग गया था। आइए जानते हैं उत्तर पुस्त‍िकाओं के मूल्यांकन के बाद बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट कब तक आए जाएगा।

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्त‍िकाओं की जांच मंगलवार यानी 12 मई से शुरू हो गई हैं। बोर्ड द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, कॉपी चेकिंग का काम शुरू हो गया है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा उत्तर पुस्त‍िकाओं के मूल्यांकन के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

करीब 1.5 करोड़ कॉपियों का होना है मूल्यांकन

करीब 1.5 करोड़ उत्तर पुस्त‍िकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए देशभर में सीबीएसई के तीन हजार स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। गृह मंत्रालय ने 9 नई को इन स्कूलों में उत्तर पुस्त‍िकाओं के मूल्यांकन शुरू करने की विशेष अनुमति दी थी।

इन नियमों के तहत जांची जाएंगी कॉपियां

मूल्यांकन कार्य से कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर अन्य जगहों के शिक्षकों को जोड़ा गया है। बोर्ड ने संभावना जताई है कि 50 दिनों के अंदर मूल्यांकन कार्य पूरा हो जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि छात्रों को रिजल्ट के लिए जुलाई अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है। रिजल्ट को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 70 फीसदी से ज्यादा मूल्यांकन होना है। इसे पूरा करने में 1.5 महीने का समय चाहिए। इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि CBSE बोर्ड की परीक्षा फरवरी महीने में शुरू हो गई थी, इसके शुरू होने के एक हफ्ते बाद ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ गया। कोरोना के कारण बोर्ड की 12वीं की बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई को हो जाने के बाद उनकी उत्तर पुस्त‍िकाओं का भी मूल्यांकन होगा। अगर इस शेड्यूल पर गौर करें, तो रिजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है। वहीं, 10वीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है।

READ MORE:

CBSE 10th and 12th Board Exams: आ गईं बचे हुए पेपरों की तारीख, जानें पूरी डीटेल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles