बाहुबली के ‘भल्लालदेव’ की लाइफ में हुई ‘देवसेना’ की एंट्री, खुल्लम-खुल्ला कुछ यूं किया इश्क का इजहार

राजसत्ता एक्सप्रेस। बाहुबली में भल्लालदेव को रियल लाइफ में उनकी देवसेना मिल गई है। फिल्म में भले ही भल्लालदेव देवसेना को अपनी लाइफ में नहीं ला सके थे, लेकिन रियल लाइफ में आखिरकार उनके उनकी लेडीलव मिल गई है। हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती, जिन्होंने अपने फैंस के बीच बड़ी खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार किया है और लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड, जो जल्द ही उनकी Better half बनने वाली हैं, उनसे मिलवाया।

ट्विटर पर राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग फोटो शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। उन्होंने अपनी लेडीलव के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘And She said Yes।’ यानी उसने हां कर दी है। उनकी इस खुशी का अंदाजा आप उनकी ये फोटो देखकर ही लगा सकते हैं।

 

इस मौके पर उनके सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का भी तांता लग गया। श्रुति हसन, श्र‍िया पिलगांवकर, तमन्ना भाटिया, अनिल कूपर, बिपाशा बासू समेत कई सितारे उनकी इस खुशी का हिस्सा बने और उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।

 

कौन है मिहिका बजाज?

  • मिहिका बजाज इवेंट मैनेजमेंट और और डेकोर कंपनी ‘ड्यू ड्रॉप्स डिजाइन स्टूडियो’ की संस्थापक हैं।
  • उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइन में मुंबई से डिप्लोमा किया है।
  • उन्होंने लंदन की चेल्सा यूनिवर्सिटी से आर्ट और डिज़ाइन में एमए किया है।
  • मिहीका बॉलीवुड में सोनम कपूर की अच्छी दोस्त हैं और उनकी शादी में भी मौजूद रही थीं।

  • इंस्टाग्राम पर वो अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

rana daggupati

राणा दग्गुबाती साउथ के फेमस स्टार

राणा दग्गुबाती साउथ के फेमस स्टार हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है और अपनी अच्छी पहचना बनाई है। वो दम मारो दम, डिपार्टमेंट, ये जवानी है दीवानी, बेबी, द गाजी अटैक और हाउसफुल 4 जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वैसे तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वो काफी पहले से ही पॉपुलर हैं, लेकिन बाहुबली के भल्लालदेव ने उनके नई पहचान दी। फिल्म में उनके नेगेटिव रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। राणा दग्गुबाती जल्द ही हाथी मेरे साथी फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म दो अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना संकट के कारण इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया। ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल में बनाई गई है।

READ MORE:

डॉन’ के 42 साल पूरे होने पर अमिताभ बच्चन ने नूतन संग शेयर की फोटो, बताया किस्सा

 

Previous articleसबसे बड़ी आपदा के दौर में ध्वस्त हुई अर्थव्यवस्था को मोदी का 20 लाख करोड़ वाला सुपर डोज
Next articleCBSE Board 10th-12th Result: उत्तर पुस्त‍िकाओं का मूल्यांकन शुरू, जानिए- कब आ सकता है रिजल्ट