UP Assistant Teacher Result Declared: 69000 शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट वेबसाइट पर हुआ जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश 69000 सहायक बेसिक शिक्षकों (UP Assistant Teacher Recruitment) की भर्ती का रिजल्ट आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यूपी सहायक शिक्षक के रिजल्ट की घोषणा मंगलवार को ही की जा चुकी थी, लेकिन वेबसाइट पर रिजल्ट आज अपलोड किया गया है। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

UP Assistant Teacher Result Link

उम्मीदवार ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– लिंक पर क्लिक करने के बाद पूछी गई जानकारी भरें।
– रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

पढ़ें: 69000 shikshak bharti: डेढ़ साल से विवादों में फंसी उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित, परीक्षा में 146060 अभ्यर्थी सफल

इस भर्ती प्रकिया के जरिए असिस्टेंट टीचर के करीब 69,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये रिक्रूटमेंट प्रक्रिया उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा की जाएगी। बता दें कि शिक्षकों के पदों पर भर्तियों के बारे में घोषणा साल 2018 में दिसंबर के महीने में की गई थी। इन भर्तियों के लिए करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई थी।

पढ़ें: UP Board Exam Results 2020: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कब होंगे घोषित, यहां जानें-ताजा अपडेट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles