रोटेटिंग कैमरा के बाद अब जल्द ही रोटेटिंग डिस्पले वाले स्मार्टफोन मार्केट में आएंगे। कोरियाई कंपनी LG इस नए रोटेटिंग डिस्पले वाले फोन पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन को Wing कोड नाम दिया गया है। यूजर्स के हाथ में ये मोबाइल कब आएगा इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इसी साल ये मिलने लगेगा।
बात करें इस फोन की लॉन्चिंग की तो कंपनी की तरफ से कोई तय तारीख या महीना अभी नहीं बताया गया है पर माना जा रहा है कि इस फोन को इसी साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।
मेन डिस्प्ले के नीचे होगा दूसरा डिस्प्ले
इस नए तकनीक वाले फोन में दो डिस्प्ले होंगे। मेन डिस्प्ले के नीचे 4 इंच का एक और डिस्प्ले होगा। इसी 4 इंच वाले डिस्प्ले को रोटेट किया जा सकेगा। साथ ही इस डिस्प्ले को रोटेट कर मेन डिस्प्ले के अंदर हाइड भी किया जा सकेगा। दूसरा डिस्प्ले देखने के लिए आपको प्राइमरी डिस्प्ले को वर्टिकल से हॉरिजॉन्टल ओरिएनटेशन की तरफ रोटेट करना होगा।
फोन में होगी 5G कनेक्टिविटी
इस आधुनिक फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700 5G चिपसेट होगा। एलजी इस फोन को ज्यादा आधुनिक प्रोसेसर 768G में भी अपग्रेड कर सकती है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा भी मौजूद होगा।