Lockdown Effect: भारत में इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट, OnePlus से Samsung के ये फोन हुए सस्ते

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से ऑटो कंपनियों से लेकर स्मार्टफोन कंपनियों तक को तगड़ा झटका लगा है। कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन के कारण अप्रैल में सभी स्मार्टफोन कंपनियों का रेवेन्यू जीरो रहा। वजह साफ है, लॉकाडउन की वजह से मार्केट बंद रही और ऑनलाइन डिलिवरी पर भी रोक है। हालांकि, लॉकडाउन के तीसरे चरण के ऐलान के बाद सरकार ने थोड़ी ढील जरूर दी। इस दौरान देश के सभी शहरों को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया और इसी आधार पर लॉकडाउन में ढील दी गई।

पढ़ें: ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल, टाइमिंग से लेकर स्टॉपेज तक; यहां दूर करें सभी कंफ्यूजन

सरकार की ओर से ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में स्मार्टफोन्स की डिलिवरी की छूट दी गई, लेकिन रेड जोन को ऐसी कोई रियासत नहीं मिली है। अब अप्रैल मे बिक्री में हुई नुकसान की भरपाई के लिए कंपनियों ने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती करने का निर्णय लिया है, यानी स्मार्टफोन्स अपनी तय कीमत से सस्ते हो गए हैं।
हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतों में हाल ही में कटौती की गई है।

OnePlus 7T Pro
भारत में वनप्लस 7T प्रो की कीमतों में कटौती हुई है। ये स्मार्टफोन अब आपको 6000 रुपये सस्ता मिलेगा। इस कटौती के बाद अब इस फोन का 8GB RAM/256GB वेरियंट केवल 47,999 रुपये में मिलेगा। ऐमजॉन के अलावा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

Samsung galaxy M21/galaxy A50s
सैमसंग गैलेक्सी M21 और गैलेक्सी A50s की कीमते भी कम हो गई हैं। इस कटौती के बाद आप सैमसंग गैलेक्सी M21 का 4GB वेरियंट 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे, जबकि इसी स्मार्टफोन का 6GB वेरियंट 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी A50s फोन के 4GB वेरियंट की कीमत 18,599 हो गई है और 6GB वेरियंट 20,561 रुपये में मिल रहा है।

पढ़ें: Bios Locker Room में सनसनीखेज खुलासा, गैंगरेप की प्लानिंग करने वाली निकली नाबालिग लड़की

iQOO 3
कंपनी ने iQOO 3 फोन की कीमतों में चार हजार रुपये की कटौती की है। इसके बाद अब आपको इस फोन का 8GB RAM/128GB वेरियंट 34,990 रुपये में मिलेगा, जबकि 8GB RAM/256GB वेरियंट की कीमत 37,990 रुपये हो गई है और 12GB RAM/256GB वेरियंट 44,990 रुपये में मिल रहा है।

Vivo S1
वीवो S1 स्मार्टफोन हजार रुपये सस्ता हो गया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 16,990 रुपये हो गई है। इस फोन को आप नई कीमतों के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर खरीद सकते हैं।

Previous articleWHO ने पहली बार समझाया है कि कोरोना से बचाव के लिए क्या खाएं और क्या ना खाएं, आप भी देखिए
Next articleजिंदा पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा पति, दर्द की ये कहानी झकझोर देगी