कोरोना काल में YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गये 25 फीसदी वीडियो फर्जी, चौंकाने वाली रिपोर्ट से सब हैरान

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना काल एक बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जहां बार-बार देशवासियों से अपील की जा रही है कि फर्जी खबरों से बचकर रहें। कोई भी वीडियो या फोटो शेयर करने से पहले उसकी विश्वसनीयता को जरूर जान लें। इन सब के बीच जब ये पता चलता है कि कोरोना काल में YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में से 25 फीसदी फर्जी हैं, तो हैरानी होना लाजमी है। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद अब YouTube पर मौजूद वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, ये चौंकाने वाला खुलासा ब्रिटिश मेडिकल जनरल की एक रिपोर्ट से हुआ है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में से करीब 25 फीसदी वीडियो फेक हैं, जो गुमराह करने वाली सूचनाएं दे रहे हैं। रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि कोविड-19 की महामारी के दौरान YouTube पर कोरोना से जुड़ी गलत जानकारियों के मामलों में वृद्धि हुई है।

कोरोना के वीडियो सबसे ज्यादा फर्जी

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस से जुड़े सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो को 21 मार्च 2020 तक अपलोड किया गया है। इन वीडियोज को अपलोड करते वक्त Coronavirus और COVID-19 जैसे Keywords का इस्तेमाल किया गया हैं। रिसर्च में कहा गया है कि कोविड-19 से जुड़े सबसे अधिक देखे गए 69 वीडियो में से 19 वीडियो फर्जी हैं। ये वो वीडियो हैं, जो आपको गलत जानकारी दे रहे हैं। इन फेक और गुमराह करने वाले वीडियोज को 200 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

1- कोरोना से जुड़ी गलत और गुमराह करने वाली सूचना देने वाले 19 वीडियोज में से 6 वीडियो (32%) मनोरंजन केटेगरी में अपलोड हैं।
2- 5 वीडियोज को न्यूज नेटवर्क कैटेगरी (26%) में अपलोड किया गया है।
3- 5 एंटरटेनमेंट न्यूज कैटेगरी (26%) में अपलोडेड हैं।
4- तीन वीडियोज को कंज्यूमर कैटेगरी (13%) में रखा गया है।

रिपोर्ट्स की मानें, तो हर हफ्ते YouTube पर लाखों वीडियो अपलोड होते हैं। वहीं, हर महीने करीब करोड़ों की संख्या में यूजर्स यूट्यूब विजिट कहते हैं। YouTube के यूजर्स की संख्या इस वक्त करीब दो बिलियन हैं।

इस बीच हाल ही में YouTube की तरफ से कैलिफोर्निया के उन दो डॉक्टर्स के वीडियो को हटा दिया गया है, जो कोरोना की गंभीरता को बहुत ही हल्का बताकर अपने वीडियो को प्रचारित कर रहे थे। Youtube के बाद Twitter ने भी अपने यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में विवादित या भ्रामक दावे करने वाले ट्विट न करने की सलाह दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles