भगोड़े इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक पर ब्रिटेन का एक्शन, नफरत फैलने के आरोप में पीस टीवी पर लगाया भारी जुर्माना

राजसत्ता एक्सप्रेस। ब्रिटेन में भगोड़े विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की पीस टीवी पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ‘ऑफकॉम’ ने लगाया है। जाकिर नाइक पर ‘नफरत फैलाने वाले भाषण’ और ‘अत्यधिक आपत्तिजनक’ कंटेंट प्रसारित करने के मामले में कार्रवाई की गई। जिसके तहत ऑफकॉम ने जाकिर के पीस टीवी पर तीन लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है। ऑफकॉम ने प्रसारण संबंधी उसके नियम तोड़ने के चलते पीस टीवी उर्दू के लाइसेंस धारकों पर दो लाख पाउंड का जुर्माना लगाया है, वहीं चैनल पर एक लाख पाउंड का जुर्माना लगाया गया है।

‘ऑफकॉम’ का कहना है, ‘जांच में ये पाया गया कि पीस टीवी उर्दू और पीस टीवी पर प्रसारित कार्यक्रमों में नफरत फैलाने वाले भाषण और आपत्तिजनक कटेंट दिखाया जाता है। इनसे अपराध भड़कने की भी आशंका थी।’ ‘ऑफकॉम’ने कहा कि पीस चैनल पर प्रसारित होने वाली सामग्री हमारे प्रसारण संबंधी नियमों का उल्लंघन कर रही है। इस कारण जुर्माना लगाना जरूरी है।”

बॉलीवुड में फेमस हुआ पीएम मोदी का ‘आत्मनिर्भर’ वाला फॉर्मूला, बनेगी फिल्म

बता दें कि पीस टीवी पर ‘लॉर्ड प्रॉडक्शन लिमिटेड’ का मालिकाना हक है, जबकि पीस टीवी उर्दू का लाइसेंस ‘क्लब टीवी’ के पास है। इन दोनों की मूल कंपनी ‘यूनिवर्सल ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड’ है, जिसका मालिक 54 वर्षीय जाकिर नाईक है।

गौरतलब है कि विवादित इस्लामिक प्रचारक नाइक नफरत फैलाने वाले भाषण और कट्टरपंथ को बढ़ावा देने व धनशोधन के मामले में भारत में वांछित है। साल 2016 में वो भारत से मलेशिया भाग गया था, जहां उसे स्थायी निवास की इजाजत भी मिल गई है। भारत सरकार लगातार उसके प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया सरकार के संपर्क में है। उसने पिछले हफ्ते में मलेशिया सरकार से औपचारिक रूप से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध किया था। 2010 में ब्रिटेन ने भी उसपर ‘आपत्तिजनक व्यवहार’ प्रतिबंध लगा दिया था।

READ MORE: सबसे बड़े शरणार्थी कैंप में कोरोना की दस्तक, जानिए- दुनिया को डराने वाली ये खबर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles