Friday, April 4, 2025

Lockdown 4.0: महाराष्ट्र में क्या तस्वीर है छूट और पाबंदियों की

राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन-4 के दौरान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित मायानगरी मुंबई को भी कई सारी रियायतें दी जा रही है. लॉकडाउन 4 को लेकर महाराष्ट्र ने भी संशोधित गाइडलाइंस जारी कर दी है. इनके तहत अब मुंबई में शराब की बिक्री हो सकेंगी, लेकिन अब केवल इसकी होम डिलिवरी ही करा सकेंगे. शराब की दुकानों पर जाकर आप खरीददारी नहीं कर सकेंगे. इस वक्त राज्य में सिर्फ दो रेड जोन है, एक रेड जोन और दूसरा नॉन रेड जोन. मुंबई महानगर पालिका समेत एमएमआर रीजन की सभी महानगर पालिकाओं को रेड जोन में रखा गया है. यहां देखिए संशोधित गाइडलाइंस की लिस्ट

क्या खुलेगा

आरटीओ और घरों के रजिस्ट्रेशन शुरू
टैक्सी, कैब, ऐग्रिग्रेटर की सुविधा शुरू नहीं शुरू.
फिलहाल रिक्शा भी बंद रहेंगे.
चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के अलावा दो लोगों को ही बैठने की परमिशन
दोपहिया वाहन में सिर्फ एक व्यक्ति ही मान्य

क्या बंद रहेगा

होटेल, मॉल, धार्मिक स्थल, स्कूल- कॉलेज, मेट्रो, बस सेवा बंद रहेंगे
अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा भी बंद रहेंगी
सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
सिनेमा हॉल्स, शॉपिंग मॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिअटर, बार और ऑडिटोरिम, असेंबली हॉल पर भी पाबंदी जारी

कंटेनमेंट जोन के लिए नियम

आवश्यक सेवाओं के अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी सेवाएं बंद रहेंगी
रेड जोन में टैक्सी और ऑटो सेवा बंद रहेंगी
पुणे,सोलापुर, नासिक,अमरावती,मालेगांव, औरंगाबाद,धुले, ठाणे,कल्याण-डोंबिवली, जलगांव, अकोला, अमरावती…ये सभी रेड जोन में हैं
रेड जोन में स्थित मॉल, प्रतिष्ठान, उद्योग जिन्हें खोलने का निर्देश नहीं मिले हैं, उन्हें भी मंजूरी दी जाएगी. अब ये सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच खोले जा सकेंगे
ये सभी नियम 22 मई से जारी होंगे

बता दें कि लॉकडाउन-4 के लिए जारी गाइडलाइस में केंद्र ने स्पष्ट किया है कि अब राज्य तय करेंगे कि किस इलाके को कौन से जोन में रखा जाए। केंद्र ने ये भी कहा कि प्रदेश की सीमाएं भी राज्य सरकार तय करेंगी कि उनकी सीमा में दूसरे प्रदेश का वाहन आ सकता है या नहीं।

लॉकडाउन 4.0 शुरू
22 मार्च को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया.
इसके दो दिन बाद 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गई.
लॉकडाउन का दूसरा चरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ, जो 3 मई तक चला.
4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 चला
अब एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। लॉकडाउन 4.0 31 मई तक चलेगा।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र
गौरतलब है कि देश भर में कोविड-19 के एक तिहाई मामले महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 35 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles