गेंद चमकाने के लिए लार की जगह क्या होगा इस्तेमाल.. जानें गौतम गंभीर ने क्या कहा

नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वासयरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कमेटी ने गेंद चमकाने के लिए क्रिकेटर्स द्वारा लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने की सिफारिश की है। चेयरमैन अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाले पैनल ने आईसीसी को खिलाड़ियों के थूक और लार से गेंद चमकाने पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि खिलाड़ी जब कोविड-19 के बाद मैदान पर लौटेंगे तो उनके दिल में डर होगा।

गंभीर ने कहा “यह वैसे हर इंसान पर निर्भर करता है, लेकिन हां जब वो लोग खेलने जाएंगे तो थोड़ा बहुत डर तो होगा ही। हो सकता है कि कुछ समय बाद खिलाड़ी मैदान पर जाने के बाद मैच के माहौल में इसे भूल जाएं और मैच में रम जाएं। ऐसे में क्रिकेट में संतुलन बनाने के लिए लार के विकल्प को ढूंढना जरूरी होगा।” बता दें कि कोविड-19 के कारण सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां मार्च के मध्य से बंद हैं।

गेंद पर लार का इस्तेमाल न करने पर ईशांत शर्मा तैयार

भारतीय टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि कोविड-19 के बाद जब क्रिकेट दोबारा शुरू होगा तो खिलाड़ियों को नए नियमों को अपनाने के लिए तैयार रहना होगा। क्रिकेट की वापसी के की बातों के बीच गेंद को चमकाने के लिए लार और पसीने के उपयोग को बंद करने की बातें चल रही हैं। उन्होंने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बात करते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि क्रिकेट में कुछ बदलावों को लेकर चर्चा चल रही है, लेकिन मुझे लगता है कि क्रिकेटर नए नियमों के आदि हो जाएंगे, चाहे वो जो भी हों। अगर स्लाइवा का उपयोग बंद होता है तो आप अपनी इच्छा के अनुसार गेंद चमका नहीं पाओगे, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं है आपको इसका आदी होना होगा।’

Previous articleबोनी कपूर के घर में कोरोना वायरस की दस्तक, नौकर निकला पॉजिटिव;भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
Next articleLockdown 4.0: महाराष्ट्र में क्या तस्वीर है छूट और पाबंदियों की