यूपी सरकार Vs कांग्रेस: सियासी घमासान, प्रियंका गांधी के निजी सचिव और प्रदेश अध्यक्ष पर धोखाधड़ी का मुकदमा

लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। यूपी में बसों की सियासत पर मंगलवार को कांग्रेस और प्रदेश की बीजेपी  सरकार के बीच राजनीतिक रस्साकशी का खेल खेला गया। कांग्रेस द्वारा सरकार को दी गई बसों की लिस्ट में फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज हो गया है। सरकार का आरोप है कि बसों की सूची में कई नंबर तिपहिया वाहन, एंबुलेंस व ट्रक के हैं। इसी को आधार बनाते हुये लखनऊ की हजरतगंज थाने में एफआईआर लिखी गई।

इससे पहले दिनभर चले सियासी खेल में कांग्रेस के प्रतिनिधियों की तरफ से राज्य सरकार को एक हजार बसों की सूची भेजी गई। सरकार ने परिवहन विभाग से इस लिस्ट में दिये गये बसों के नंबरों की जांच करवाई। इनमें से करीब 31 वाहन ऐसे थे जो ऑटो या फिर अन्य तिपहिया वाहन थे।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की बसों की लिस्ट में गड़बड़झाला, कहां से आये ऑटो-एंबुलेंस ट्रक

यही नहीं 69 वाहनों पर एंबुलेंस, स्‍कूल बस, ट्रक, डीसीएम, निजी कार के थे। वहीं एक ही नंबर की गाड़ी को दो सूचियों में लिखा गया था। यही नहीं कुल 70 वाहनों का रिकॉर्ड नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवहन विभाग ने जांच रिपोर्ट सरकार के बड़े अफसरों को भेजी, जिसके बाद एफआइआर के निर्देश दिए गए।

आगरा में यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर रहा तनाव

यूपी में बसों को भेजने के लिये आगरा में राजस्थान और यूपी के बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओंऔर पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बसों की एंट्री रोके जाने को लेकर सड़क पर ही लेट गये। मामला बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद अजय लल्लू पर यहां फतेहपुर सीकरी थाने में महामारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: कैमरे में कैद हुआ कत्लेआम, सड़क पर छिड़ी बहस और दिन दहाड़े गिर गई दो लाशें

प्रियंका गांधी का जोरदार ट्वीट

इस बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर फिर निशाना साधा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी सरकार ने हद कर दी है। जब प्रवासी मजदूरों की मदद का मौका मिला तो वे बेवजह की बाधाएं खड़ी कर रहे हैं।

यही नहीं प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि आप बसों को यूपी में प्रवेश की इजाजत दें, चाहें तो बसों पर बीजेपी का बैनर लगा लें। लेकिन हमारे सेवा भाव को न ठुकराएं। इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि कल हम फिर आपको 200 बसों की सूची उपलब्ध करवाएंगे। आप इसकी भी जांच कीजिएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles