लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा मैसेज उत्तर प्रदेश पुलिस को वाट्सऐप के जरिये भेजा गया है। UP-112 के अतिरिक्त महानिदेशक असीम अरुण ने व्हाट्सएप पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी भरे मैसेज की पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि धमकी आने के कुछ ही मिनट में राजधानी के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस मामले की जांच कर पता लगाएगी कि यह कोई साजिश है या फिर किसी की शरारतपूर्ण हरकत। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज किया गया, वह पुलिस के पास है और वह उस नंबर के कॉल डिटेल खंगाल रही है। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार मध्यरात्रि के बाद लगभग साढे 12 बजे मैसेज आया, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी और कुछ ही मिनट में गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस को व्हाट्सएप नंबर अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा जिसमें व्यक्ति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “बम से उड़ाने” की धमकी दी थी। गुरुवार आधी रात को मिले इस मैसेज ने उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा दी। देर रात ही आला अधिकारियों ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी भरा मैसेज गुरुवार आधी रात यूपी पुलिस की एकीकृत आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र UP112 के सोशल मीडिया सेल को मिला। मैसेज भेजने वाले ने मुख्यमंत्री पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505 (1) (b) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने एफआईआर में उल्लेख किया कि गुरुवार को 12.32 बजे यूपी -112 के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। उन्होंने कहा कि यूपी 112 अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन को सूचित किया और मामले में आगे की जांच जारी है।