लखनऊ, राजसत्ता एक्सप्रेस। प्रवासी मजदूरों की वापसी जारी है। जैसे जैसे ये अपने गृह जिलों में वापस आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में रविवार को बीते 24 घंटे में 254 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये।
प्रदेश में अब तक कुल 6268 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें कुल मामलों में 1569 प्रवासी मजदूर हैं। इनमें 2569 एक्टिव केस हैं जबकि 3538 संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये हैं।
प्रदेश में अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 161 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है। यूपी में आगरा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां 850 मामले सामने आये हैं।
किस जिले में कोरोना के कितने मरीज हैं, यहां जानिये..
आगरा में सर्वाधिक 850 कोरोना पॉजिटिव
कानपुर में 328, मेरठ 377, लखनऊ 327
नोएडा में 351, सहारनपुर में 230
फ़िरोज़ाबाद 209, गाज़ियाबाद 232
मुरादाबाद 183, रामपुर 148, वाराणसी 149
बाराबंकी में 133, जौनपुर 126, अलीगढ़ 126
बस्ती 124, बुलंदशहर में 106
हापुड़ 99, सिद्धार्थनगर 78, गाजीपुर 77
बिजनौर 76, बहराइच 70, प्रयागराज 69
रायबरेली 62, संभल 66, मथुरा 61
लखीमपुर, सुल्तानपुर में 60-60 कोरोना पॉजिटिव केस
प्रतापगढ़, संत कबीर नगर 59-59 अयोध्या 57
अमरोहा 56, देवरिया 53, गोंडा 50, बरेली 47
मुज़फ्फरनगर 46, कौशाम्बी 45, जालौन 43
पीलीभीत, अमेठी 41-41,
आज़मगढ़, गोरखपुर, शामली 40-40, सीतापुर 39
देवरिया, गोरखपुर 38-38,
इटावा, फतेहपुर, हरदोई, महाराजगंज 38-38
अम्बेडकरनगर 37, बलरामपुर, कन्नौज 36-36
बदायूं 35, झांसी 32, मिर्जापुर में 31 कोरोना पॉजिटिव
श्रावस्ती, बागपत 29-29
उन्नाव 26, मैनपुरी, फर्रुखाबाद 25-25
बांदा, भदोही 23-23, औरैया, हाथरस 22-22, चित्रकूट में 20 कोरोना पॉजिटिव
चंदौली, शाहजहांपुर में 18-18, बलिया, कासगंज, मऊ 15-15, एटा में 13, कानपुर देहात में 10 कोरोना पॉजिटिव
कुशीनगर, महोबा 9-9, सोनभद्र 5, हमीरपुर 4, ललितपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव
इसे भी पढ़ें: शादी में पड़ी लॉकडाउन की अड़चन.. सात फेरों के लिए 80 किमी पैदल चली दुल्हन