राजसत्ता एक्सप्रेस। अमेरिका में उग्र प्रदर्शन के बीच एकता कपूर के सुपरहिट टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी’ के Mr. Bajaj यानी एक्टर रोनित रॉय ट्रेंड कर रहे हैं। अमेरिका के मिनीपोलिस में पुलिस कस्टडी में हुई अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद से वहां जगह-जगह उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर न सिर्फ अमेरिकी बल्कि भारत के लोगों ने भी न्याय की आवाज उठाई है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कपूर खान, अथिया शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स शामिल हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के बीच एक्टर रोनित रॉय का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
अमेरिका में ट्रेंड कर रहा एक्टर रोनित का वीडियो
दरअसल, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक्टर रोनित ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो एक टीशर्ट से मास्क बनाने का आसान उपाय बताते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को अपलोड हुए कई दिन हो चुके हैं, लेकिन अब ये वीडियो अमेरिका में प्रदर्शनकारियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। जिसके बाद अमेरिका में एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
अमेरिका में प्रदर्शनकारियों के बीच लोकप्रिय हुआ वीडियो
दरअसल, रोनित को टी-शर्ट से मास्क बनाने का तरीका अब अमेरिका में प्रदर्शनकारी अपना रहे हैं। अमेरिका ने एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अगर आज कोई प्रोटेस्ट के लिए जा रहा है, तो ये तरीका बेहद अच्छा है। इससे आप आसानी से अपनी टीशर्ट से मास्क बना सकते हैं। कृपया अपने शेड्स न भूलें।
If anyone is protesting today, here’s a way to make a balaclava mask with a T Shirt. Don’t forget your shades. pic.twitter.com/Xg67uTZN07
— THE ONE ABOVE ALL (@MRCRUZv3) May 30, 2020
ये लिखने वाले शख्त को जब ये बताया गया कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स एक भारतीय एक्टर है, तो उसने कहा कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि ये कौन है। हमें सिर्फ इतना पता है कि इस शख्स ने हमें हमें टीशर्ट से मास्क बनाना सिखाया है। इस वक्त हमें केवल यही देखना चाहिए कि हम कैसे दूसरों के काम आ सकते हैं। उसने कहा कि इस बेहद आसान और किफायती तरीके से पूरे फेस को कवर किया जा सकता है। जहां रोनित की सिखाई इस तकनीक से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है, वहीं अमेरिका में प्रदर्शनकारी इस तरीके से पुलिस की नजरों बच सकते हैं। यहीं वजह है कि ये वीडियो अमेरिका में प्रदर्शनकारियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।
गौरतलब है कि अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही अमेरिका में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। हॉलीवुड के कई सितारे इवा लोंगोरिया, जस्टिन बीबर, जो जोनस, डेमी लोवाटो, टिमथी शाल्मे, जीजी हडीड ने भी न्याय की मांग की है।
Trump Tower is under siege as Chicago Police make arrests to defend the president’s building. #MinneapolisUprising #chicagoprotest #DCProtests #NYCPROTEST #MIAMIPROTEST #AmericaProtest #VoteForChange pic.twitter.com/vHcSsZ6QLX
— Rula Jebreal (@rulajebreal) May 30, 2020
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर भी लोगों का गुस्सा फूटा है। उन्होंने जो ट्वीट किया था, उसे उकराने वाला बताते हुए ट्विटर ने भी डिलीट कर दिया है। अब इस पूरे मामले पर ट्रंप ने सफाई दी है कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया है। बता दें कि इस घटना पर राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीटकर कहा था कि जब लूट शुरू होती है, तो गोलीबारी भी शुरू होती है. ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए डिलीट कर दिया है। अब वो बोले हैं कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया। ट्रंप ने कहा, ‘सच कहें तो इसका मतलब है कि जब लूटपाट होती है, तो लोगों को गोली लगती है और वे मर जाते हैं।’
“My administration will stop mob violence, and we’ll stop it cold.”
President Trump blames what he calls “radical left criminals, thugs” for violence across America. The death of an unarmed black man George Floyd in police custody has sparked protests including violent unrest. pic.twitter.com/oKPUy8mz0j
— Channel 4 News (@Channel4News) May 31, 2020
ट्रंप ने अब कहा, ‘ वो मेरा प्रशासन भीड़ की हिंसा को रोक देगा और हम इसे आराम से रोकेंगे।’
भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव में कूदे डोनाल्ड ट्रंप, मध्यस्थता की पेशकश की