सतपाल महाराज का पूरा परिवार कोरोना की जद में, मुख्यमंत्री पर भी संक्रमण का खतरा

satpal maharaj

राजसत्ता एक्सप्रेस। धीरे-धीरे कोरोना अपने पैर पसारते जा रहा है। अब तो सब ये कहने भी लगे हैं कि कोरोना जाने वाला नहीं, हमें ही अपने रहन-सहन में बदलाव लाना पड़ेगा। कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है और अब इसकी चपेट में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का परिवार आ गया है। सतपाल महाराज और उनके परिवार व स्‍टाफ के अधिकतर सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, जिसके बाद उन्हें अब एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। सतपाल महाराज समेत उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और उनके कोठी वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

सतपाल महाराज निकले कोरोना संक्रमित
बता दें कि सतपाल महाराज सहित करीब 41 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लिए गए थे, जिसमें उनके स्टाफ के 35 लोगों भी शामिल थे। रिपोर्ट में 17 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले हैं। मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना पॉजिटिव निकले। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत सरकार के सभी मंत्रियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

परिवार के ये सदस्य भी संक्रमण की चपेट में
सतपाल महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। हालाकि, उनके एक बेटे की रिपोर्ट पर भ्रम बना हुआ है, इसलिए उनका दोबारा सैंपल लिया जाएगा। वहीं, उनके स्टाफ के 6 लोगों की भी दोबारा जांच होगी। वहीं, स्टाफ के 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

सभी क्वारंटाइन
सतपाल महाराज के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, महाराज के परिवार को देहरादून के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया है। उनके परिवार के सभी कोरोना संक्रमित सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, सतपाल महाराज कुछ दिन पहले अपने विधानसभा क्षेत्र गए थे, जहां उन्होंने सभी को राशन बांटा था। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

किसको-किसको संक्रमण का खतरा

1- सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब उनके विधानसभा क्षेत्र में राशन वितरण में शामिल जनता पर भी कोरोना के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

2- सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अध्यात्मिक गुरु भी हैं, जो मानव सेवा उत्थान समिति चलाते हैं। हरिद्वार समेत देश के कई हिस्सों में उनके आश्रम भी हैं। जहां के
तमाम अनुयायियों का उनके घर आना जाना रहता है। ऐसे में संक्रमण की जद में और कितने लोग होंगे। इसका ठीक से अनुमान लगाना भी मुश्किल है।

3- वो बुधवार को कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे। ऐसे में संक्रमण का खतरा सरकार के तमाम मंत्री मुख्यमंत्री और अधिकारियों के ऊपर भी मंडरा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार पार हो गई है। अकेले नैनीताल जिले में 227 कोरोना पोजिटिव मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड: नहीं कटेगा कर्मचारियों का भत्ता, इन्हें जरूर देनी पड़ेगी हर महीने एक दिन की सैलरी

Previous articleकमलनाथ-नकुलनाथ.. प्रज्ञा ठाकुर-ज्योतिरादित्य सब लापता, खोजने वाले को मिलेगा ईनाम, जगह-जगह लगे पोस्टर
Next articleअमेरिका में उग्र प्रदर्शन के बीच आखिर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं कसौटी जिंदगी के Mr. Bajaj?