ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (Manohar Lal Panth) उर्फ मन्नू कोरी ने महिला सुरक्षा को लेकर एक ऐसा बयान दे डाल, जिससे विवाद बढ़ रहा है। मन्नू कोरी ललितपुर (Lalitpur) में एक जनसभा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों को अपने हाथ में छोटा चाकू लेकर चलना चाहिए और जब उनपर कोई मुसीबत आए तो उन्हें सामनेवाले पर वार कर देना चाहिए। मंत्री पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत आयोजित हुए एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे। मंच से उन्होंने यह भी कहा कि वार करने के बाद जो होगा देखा जाएगा।
लड़कियां खुद करें अपनी सुरक्षा
अपने इस संबोधन में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई और अवंती बाई जैसी वीरांगनाओं की मिसाल दी। नारी सुरक्षा की बात करते हुए उन्होंने कहा कि लड़कियों को खुद अपनी सुरक्षा करनी चाहिए। मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ का विवादों से पुराना नाता है। पहले भी वे अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहे हैं।
यूपी में चलाया जा रहा है मिशन शक्ति कार्यक्रम
आपको बता दें कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए यूपी सरकार ने मिशन शक्ति नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत रैलियों, गोष्ठियों और अन्य आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं, कई थानों में महिला हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की गई है।