शाम 6 बजे होगा पीएम मोदी का संबोधन, वैक्सीन से लेकर इन मुद्दों पर हो सकती है बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) आज शाम 6 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा है कि ‘आज शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दूंगा, आप जरूर जुड़ें’।

क्या कह सकते हैं पीएम मोदी?

आपको बता दें कि पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद ये अटकलें लगना शुरू हो गई हैं कि आखिर पीएम मोदी अपने संबोधन में क्या कहने वाले हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना संकट को लेकर कुछ कह सकते हैं तो वहीं कहा ये भी जा रहा है कि फेस्टिव सीजन को देखते हुए प्रधानमंत्री देश की जनता से नियमों का पालन करने की भी अपील कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया बोलीं- कुछ भी हो जाए नहीं लागू होने देंगे CAA-NRC

कोरोना वैक्सीन पर भी बोल सकते हैं पीएम मोदी

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ये सातवां मौका होगा जब प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बड़े ऐलान कर चुके थे। हालांकि अब देश अनलॉक की तरफ बढ़ चुका है तो माना जा रहा है कि पीएम मोदी लोगों से नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए अपील कर सकते हैं। इसके अलावा ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकते हैं, क्योंकि इस वक्त देश में तीन कोरोना वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिसकी प्रोग्रेसिव रिपोर्ट का जिक्र भी पीएम मोदी अपने संबोधन में कर सकते हैं।

Previous articleमुख्तार अंसारी को मिल रहा है कैप्टन अमरिंदर का संरक्षण! बीमारी का बहाना बना फिर रुका पंजाब में
Next articleपुलिस के सामने योगी के मंत्री का बयान, सेफ्टी के लिए लड़कियां रखें अपने पास चाकू