मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया बोलीं- कुछ भी हो जाए नहीं लागू होने देंगे CAA-NRC

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) जल्द लागू करने वाले बयान के बाद एकबार फिर विरोध के सुर उठने लगे हैं। मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की बेटी सुमैया राणा (Sumaiya Rana) ने मंगलवार को कहा है कि किसी भी सूरत में CAA और NRC को लागू नहीं होने देंगे। सुमैया इससे पहले भी नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुकी हैं।

सीएए, एनआरसी इस मुल्क के लिए नहीं बना: सुमैया

सुमैया ने बीजेपी अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि हमारा आंदोलन भी कोरोना महामारी की वजह से स्थगित किया गया था। अब अगर सरकार फिर से इसे लागू करने की तैयारी में है तो हम भी आंदोलन और तेज करेंगे। हमने देश और जनता के हित के लिए अपना आंदोलन वापस ले लिया था, जब तक महामारी का प्रकोप चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं यह क्लियर करना चाहती हूं कि सीएए, एनआरसी इस मुल्क के लिए नहीं बना है।

यह भी पढ़ें: CM योगी का ऐलान, UP में समर्थन मूल्य पर ही बिकेगा धान, DM की होगी जिम्मेदारी

नड्डा ने कहा था- जल्द आएगा CAA

बता दें कि सोमवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा था कि देश के सभी लोगों को नागरिकता संशोधन कानून का लाभ मिलेगा। हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है, यही वजह है कि हमने संसद में इसे पारित किया है। कोरोना संकट के चलते इसे लागू करने में कुछ देरी जरुर हुई है लेकिन जैसे-जैसे देश के हालात सुधर रहे हैं इस काम में भी तेजी आ चुकी है।

क्या है सीएए?

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के धर्म (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई ) के आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान किया है। पिछले साल जब संसद में इस कानून को पास किया गया तो देश के कई हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles