यूपी उपचुनाव: सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान भी, कई दिनों से हैं जेल में बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ( Samajwadi party ) ने भी अपने स्टार प्रचारकों ( star campaigners ) की लिस्ट जारी कर दी है। हाल ही में बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिसके बाद अब सपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ( Mulayam Singh Yadav ) और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) का नाम शामिल है। माना जा रहा था कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से मुलायम सिंह यादव को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ना रखा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

UP पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाएगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने किया ऐलान

आजम खान का भी नाम है शामिल

सपा की इस लिस्ट में मुलायम और अखिलेश के अलावा आजम खान का भी नाम शामिल है, जो पिछले काफी दिनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। ये लिस्ट सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के द्वारा जारी की गई है। इस लिस्ट में संगठन से नेताओं के साथ-साथ कई युवा नेताओं को भी शामिल किया गया है।

लिस्ट में और किस-किसका है नाम

किरणमय नंदा, रामगोपाल यादव, इंद्रजीत सरोज, रामगोविंद चौधरी, नरेश उत्तम, माता प्रसाद पांडेय, धर्मेंद्र यादव, महबूब अली, शैलेंद्र यादव ललई, संजय गर्ग, जगदीश सोनकर, इकबाल महमूद, शाहिद मंजूर, कमाल अख्तर, राम आसरे विश्वकर्मा, जावेद अली, राजनारायण बिंद्र, रामसुंदर दास निषाद, सुनील यादव, लीलावती कुशवाहा, राजपाल कश्यप, श्याम लाल पाल, जुगल किशोर वाल्मीकि

3 नवंबर को होनी है वोटिंग

आपको बता दें कि यूपी में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 3 नवंबर को होगी और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि 3 तारीख को बिहार में भी दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 10 नवंबर को ही आएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles