नई दिल्ली। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की चपेट में है। हर किसी को बस वैक्सीन ( corona vaccine ) का इंतजार है, लेकिन वैक्सीन नहीं आने तक सिर्फ एहतियात ही इसका इलाज है। ऐसे में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर इसे नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है, लेकिन इन दिनों मौसम परिवर्तन के साथ ही लोगों में फ्लू ( Flu ) की समस्या भी आम हो गई है, जिसके सभी लक्षण कोरोना के लक्षणों से मिलते हैं। ऐसे में लोग कन्फ्यूज हैं कि फ्लू और कोरोना के लक्षणों में आखिर क्या अंतर है।
सबसे पहले इन 3 करोड़ लोगों को दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार की लिस्ट
सीजनल फ्लू और कोरोना के लक्षण हैं एक जैसे
आपको बता दें कि बुखार और खांसी कोविड-19 (Covid-19 symptoms) के प्रमुख लक्षण हैं तो वहीं दूसरी सामान्य बीमारियों और सीजनल फ्लू (Seasonal flu symptoms) में भी यही लक्षण देखे जा रहे हैं। इससे फ्लू और कोरोना (flu or corona virus) के बीच अंतर समझने में बड़ी समस्या होती है। कोरोना के हल्के लक्षण वाले रोगियों में इसे समझना ज्यादा मुश्किल होता है।
कैसे कंफर्म हो कि फ्लू है या फिर कोरोना
– आइए आपकी इस समस्या को दूर कर देते हैं। दरअसल, एक नई स्टडी में कोविड-19 और फ्लू (Covid-19 and flu) में दिखने वाले लक्षणों का बारीकी से अध्ययन किया है। स्टडी के शोधकर्ताओं का दावा है कि लक्षणों के बीच एक खास अंतर आपको बता सकता है कि बुखार-खांसी कॉमन फ्लू (Common flu) है या कोविड-19 (Covid-19) है। साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (USC) के शोध में इसका पता चला है कि कोविड-19 के लक्षण अक्सर एक निश्चित क्रम में ही दिखाई पड़ते हैं।
– स्टडी के मुताबिक, कोविड-19 से संक्रमित होने पर रोगी को पहले बुखार होता है। इसके बाद खांसी और मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। इसके बाद मरीज को जी मिचलाना या उल्टी जैसा महसूस करता है। आखिर में रोगी डायरिया और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं से परेशान हो सकता है।
– वहीं दूसरी तरफ फ्लू के लक्षण का क्रम इससे अलग है। इसमें रोगी को पहले खांसी होती है और बाद में बुखार चढ़ता है। फ्लू कमर दर्द, ठंड लगना या सूखी खांसी जैसे लक्षणों के साथ शुरू हो सकता है।
55 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर हुई है स्टडी
लक्षणों के क्रम को समझने के लिए शोधकर्ताओं ने WHO द्वारा चीन में कोविड-19 के 55,000 पॉजिटिव मामलों के लक्षणों की दर का विश्लेषण किया था. उन्होंने जनवरी से दिसंबर के बीच चीन मेडिकल ट्रीटमेंट एक्सपर्ट ग्रुप्स फॉर कोविड-19 द्वारा जुटाए गए 1,100 मरीजों का डेटा भी देखा।