नई दिल्ली। बीते दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) के जन्मदिन पर देशभर में जमकर वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Drive) चलाया गया था। देश में पहली बार 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका लाने का लक्ष्य रखा गया था जो पूरा भी हुआ। मिनटों में वैक्सीन लाभार्थियों (Vaccine Beneficiaries) की संख्या बदलती नजर आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने सफदरजंग अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ एक दिन में 2 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा होने पर जश्न मनाया। उन्होंने कहा, “मैं सभी हेल्थ वर्कर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। वेल डन इंडिया।”
2,00,00,000 mark crossed!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 17, 2021
This figure is a reflection of New India under PM @narendramodi’s leadership. India has set a path in successfully fighting COVID with visionary & diligent leadership. Congratulations to those who got vaccinated & those who made this campaign a success. pic.twitter.com/dlaRlytRV8
बीते दिन शुक्रवार को बिहार में 26.62 लाख डोज तो वहीं उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की 24.86 लाख डोज दी गई लेकिन इन दोनों राज्यों से इतर कर्नाटक 17 सितंबर को वैक्सीन की डोज देने के मामले में टॉप पर रहा। शुक्रवार रात तक कर्नाटक में 26.92 लाख डोज दी गई। पीएम मोदी के जन्मदिन पर कर्नाटक ने यूपी-बिहार को भी पीछे छोड़ दिया। कर्नाटक के वैक्सीनेशन मामले पर टॉप पर रहने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने राज्य में वैक्सीनेशन के प्रयास की सराहना की। सुधाकर ने ऐतिहासिक कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों और स्टाफ के अन्य लोगों का अभिवादन भी किया।
#VaccineSeva को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार।
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है।
Well done India! pic.twitter.com/P94vXMN4Ow
बीते दिन पश्चिम बंगाल में 3,97,086 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो 4.88 करोड़ योग्य लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई। राज्य में 1.41 करोड़ ऐसे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर असम में 7,09,524 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई।